ठेकेदार को मिली साइट से सामान उठाने की अनुमति, देकर जानी होगी सामान की रिपोर्ट
सिटी एंड बैंक स्क्वेयर की साइट पर सामान उठाने को लेकर हुए विवाद का मामला अब शांत हो गया है। सोमवार शाम को जिला पालिका आयुक्त कुलधीर सिंह और एसडीएम डा. ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कैथल : सिटी एंड बैंक स्क्वेयर की साइट पर सामान उठाने को लेकर हुए विवाद का मामला अब शांत हो गया है। सोमवार शाम को जिला पालिका आयुक्त कुलधीर सिंह और एसडीएम डा. संजय कुमार ने नप अधिकारियों और ठेकेदार को बुलाया था। वहां नप जेई और ठेकेदार से विवाद के बारे में जानकारी ली गई। दोनों की बातें सुनने के बाद अधिकारियों ने फैसला लिया कि ठेकेदार साइट से सामान उठा सकता है। सामान उठाने के बाद एक रिपोर्ट भी देनी होगी कि साइट से क्या-क्या सामान उठाया है। यह भी रिपोर्ट देनी होगी की साइट पर कौन-कौन सी मशीनें रखी हुई हैं।
बता दें कि रविवार को ठेकेदार ने साइट से बिना नप अधिकारियों को बताए शैटरिग का सामान उठाने का काम शुरू कर दिया था। इस बात की जानकारी नप अधिकारियों को मिल गई थी और उन्होंने सिटी थाना से पुलिस बुलाकर सामान को ट्रक से वापस उतरवा लिया था। सिटी एंड बैंक स्क्वेयर निर्माण कार्य को लेकर जल्द ही ठेकेदार से दोबारा बातचीत की जाएगी। इस निर्माण कार्य को दोबारा शुरू किए जाने पर विचार किया जा रहा है। निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर विजिलेंस की जांच चल रही है, जिस कारण निर्माण कार्य बंद है।
अब तक करीब 30 करोड़ हो चुके खर्च
अक्टूबर 2018 में पुराने बस स्टैंड की जगह पर बैंक स्क्वेयर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। पहले इस कार्य के लिए 38 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे, लेकिन बाद में इस राशि को बढ़ाकर 54 करोड़ रुपये कर दिया गया था। 25 मार्च 2019 को सीएम फ्लाइंग के डीएसपी की शिकायत पर निर्माण कार्य को लेकर तत्कालीन नप चेयरपर्सन, नप ईओ, ठेकेदार सहित 11 अधिकारियों पर केस दर्ज किया गया था। नप अधिकारियों पर आरोप लगे थे कि निर्माण करने वाली एजेंसी को पाइल टेस्टिग के नाम पर एक करोड़ 88 लाख रुपये की गलत पेमेंट की गई थी। इस प्रोजेक्ट पर अब तक करीब 30 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और दस करोड़ के बिल ठेकेदार के करीब दो साल से अटके हुए हैं। सात मंजिला सिटी स्क्वेयर बनने के बाद शहर से पार्किग की समस्या का समाधान हो जाता।
उन्होंने जिला पालिका आयुक्त और एसडीएम के सामने अपनी समस्या रख दी थी। अधिकारियों ने साइट से सामान उठाने की अनुमति दे दी है। निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर जो भी उच्च अधिकारी निर्देश देंगे उसके अनुसार ही कार्य किया जाएगा।
- शशांक गर्ग, ठेकेदार मैसर्ज गर्ग एंड कंपनी।
सिटी एंड बैंक स्क्वेयर निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार और जेई के बीच हुए विवाद की जानकारी मिली थी। दोनों को मौके पर बुलाकर बातचीत की गई। ठेकेदार को सामान उठाने की अनुमति दी गई है, लेकिन उसे इसकी रिपोर्ट बनाकर देनी होगी। निर्माण कार्य दोबारा शुरू करवाने को लेकर उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा जाएगा।
- कुलधीर सिंह, जिला पालिका आयुक्त।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।