Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर को जल्द मिलेगी बेसहारा पशुओं से निजात

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 04 Nov 2020 05:27 PM (IST)

    कैथल नगर परिषद की ओर से गोहाना की एजेंसी को बेसहारा पशु पकड़ने क

    शहर को जल्द मिलेगी बेसहारा पशुओं से निजात

    जागरण संवाददाता, कैथल : नगर परिषद की ओर से गोहाना की एजेंसी को बेसहारा पशु पकड़ने का कार्य सौंप दिया गया है। एजेंसी को वर्क ऑर्डर भी जारी किया जा चुका है। एजेंसी को वीरवार से काम शुरू करना था, लेकिन किसी कारणवश काम शुरू नहीं हो पाएगा। अब एजेंसी शुक्रवार से पशु पकड़ने का कार्य शुरू करेगी। एजेंसी पहले चरण में 200 पशुओं को पकड़ेगी। सभी पशुओं को नंदीशाला में छोड़ा जाएगा। नंदीशाला में नप ने 25 लाख रुपये की लागत से शेड का निर्माण करवाया है। अब पशुओं को नंदीशाला में कोई परेशानी भी नहीं होगी। शेड ना होने के कारण पशुओं को खुले में ही खड़ा रहना पड़ता, लेकिन अब सर्दी औैर गर्मी में भी पशुओं को परेशानी नहीं होगी। पशुओं के कारण लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। रात के समय पशु सड़कों पर खड़े हो जाते हैं, जो आसानी से दिखाई नहीं देते। शहर के लोग प्रशासन से कई बार पशुओं को पकड़ने की मांग कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नप के सफाई निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि एजेंसी शुक्रवार से बेसहारा पशुओं को पकड़ने का कार्य शुरू कर देगी। 200 पशुओं को पकड़कर नंदीशाला में भेजा जाएगा।