कैथल में चोरों का आतंक, 10 दिन में लगातार दस से ज्यादा चोरी; पुलिस कर रही जांच
कैथल जिले में चोर गिरोह सक्रिय है जिससे लोगों में दहशत है। पिछले दस दिनों में चोरी की कई वारदातें हुई हैं। महादेव कॉलोनी में नीरू के घर से लाखों के आभूषण और नकदी चोरी हो गई। वहीं सीवन में गगनदीप सिंह के घर से भी चोरों ने नकदी और आभूषण चुरा लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कैथल न्यूज़ में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाये।

जागरण संवाददाता, कैथल। हरियाणा के कैथल जिले में इस समय चोर गिरोह पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। पिछले दस दिन में चोरी की दस से ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं। चोर ऐसे घरों को अपना निशाना बना रहे हैं, जिनके बाहर के गेट पर ताला लगा हुआ है। कलायत, सीवन और शहर एरिया में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं।
महादेव कालोनी निवासी नीरू ने सिटी थाना में घर में चोरी की शिकायत दी है। शिकायत में महिला ने बताया कि वह परिवार के साथ सात जून को करनाल अपने मायके में पिता की बरसी पर गई थी। आठ जून को शाम के समय घर पर आई तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला।
घर के अंदर कमरों में जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी के ताले भी तोड़े हुए थे। चोर उसके घर से सोना-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ले गए हैं। इस चोरी से उसे करीब तीन लाख 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
यहां तक कि घर में बनी उसकी ब्यूटी पार्लर की दुकान का सामान भी बिखरा हुआ मिला है और दुकान से भी सामान चोरी किया हुआ है। उसी समय चोरी के बारे में डायल 112 को सूचना दे दी गई थी। सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एसआई अमित को सौंप दी है। बता दें कि दो दिन पहले ही चोरों ने चंदाना गेट स्थित छह दुकानों से भी सामान चोरी किया था। इससे एक सप्ताह पहले पंत नगर स्थित एक घर में चोरी की थी।
घर से दस हजार रुपये व आभूषण चोरी
चोर सीवन स्थित एक घर से दस हजार रुपये, सोना-चांदी के आभूषण और कागजात चोरी कर ले गए। परिवार के सदस्य घर से बाहर गए हुए थे। वापस लौटे तो ताले टूटे हुए मिले। घर में सामान बिखरा हुआ था। सीवन निवासी गगनदीप सिंह की शिकायत पर सीवन थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।
शिकायत में बताया कि छह जून को वह और परिवार के सदस्य अपने-अपने काम से घर से बाहर गए हुए थे। घर पर ताला लगाकर गए थे। इस दौरान चोर घर से सोना-चांदी के आभूषण और 10 हजार रुपये चोरी करके ले गए। इसके अलावा कुछ दस्तावेज भी चोरी हो गए हैं। सीवन थाना के जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।