प्रश्नोत्तरी में प्रवीण, गुरप्रीत व सतविद्र की टीम प्रथम
आरकेएसडी कॉलेज के सेमिनार हाल में इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ.संजय गोयल ने किय ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कैथल: आरकेएसडी कॉलेज के सेमिनार हाल में इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ.संजय गोयल ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि यह सिर्फ एक प्रतिस्पर्धात्मक क्रिया नहीं है, बल्कि इससे कई कौशल सीखने एवं आत्मविश्वास का भी विकास होता है।
इस प्रतियोगिता में विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश देसवाल एवं प्रो.वर्षा सूद ने क्विज मास्टर की भूमिका निभाई। इसमें 18 विद्यार्थियों पर आधारित छह टीमों ने भाग लिया। इसमें नौ राउंड करवाए गए। इसमें प्रथम स्थान पर प्रवीण, गुरप्रीत एवं सतविद्र की टीम, द्वितीय स्थान पर विपरीत एवं अंकित और तृतीय स्थान पर सुनील, तनू एवं संजय की टीम रही।
इस अवसर पर डॉ.सतबीर मैहला, डॉ.अनिल नरुला, डॉ.अशोक शर्मा, डॉ.आरपी मान, प्रो. जयबीर धारीवाल, डॉ.संजय गर्ग, डॉ.शिल्पी अग्रवाल, प्रो.कपिल जैन, प्रो रघुबीर लांबा, प्रो मनोज कादयान उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।