निजी बसों में भी छात्रों को मिलेगी बस पास की सुविधा, संचालकों से बनवाएं बस पास
निजी बसों में सफर करने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। निजी बसों में भी बस संचालकों की तरफ से छात्रों को बस पास की सुविधा मिलेगी।

जागरण संवाददाता, कैथल:
निजी बसों में सफर करने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। निजी बसों में भी बस संचालकों की तरफ से छात्रों को बस पास की सुविधा मिलेगी। कम खर्चे पर इन बसों में छात्र यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि जिले में कई गांव के रूट ऐसे हैं जहां सरकारी बसों की सुविधा नहीं है वहीं कई जगह नाममात्र रोडवेज की बसें है। वहां निजी बसों में ही छात्रों को यात्रा करनी पड़ती है। लेकिन निजी बसों में छात्रों के लिए रोडवेज के बस पास मान्य नहीं है। इस कारण छात्रों को पूरा किराया देना पड़ता था। सुविधा के लाभ के लिए निजी बस संचालकों से निर्धारित दरों पर बस पास बनवा सकते हैं। बस पास बनने के बाद होगा कार्ड जारी
बस पास का कार्ड बस संचालकों की तरफ से छात्रों को दिया जाएगा। परिचालक व फ्लाइंग टीम के मांगनें पर संचालकों द्वारा जारी किया कार्ड दिखाना होगा। बता दें कि बसों में यात्रा करते समय खासकर छात्र निजी बसों में पास को दिखाते हुए खूब बहस करते है। इसलिए यात्रा के समय छात्र के पास बस पास होना जरूरी है। निजी बसों में छात्राओं के लिए रोडवेज बस पास ही मान्य निजी बसों में छात्राओं के लिए रोडवेज विभाग द्वारा जारी बस पास ही मान्य होगा। छात्राओं को बस पास बनवाने की जरूरत नहीं है। छात्राओं के लिए निशुल्क यात्रा है। राजौंद से पूंडरी, राजौंद से पिहोवा, कैथल से गुहला सहित कई रूटों पर रोडवेज की कम बसें चलती है। यहां निजी बसों में छात्रों को सफर तय करना पड़ता है। निजी बस संचालकों से बस पास बनवा सकते हैं। छात्राओं के लिए रोडवेज बस पास ही मान्य रहेगा। छात्राओं के लिए राहत पर बस पास बनाएं जाते है। अनिल ढुल, सहकारी परिवहन समिति प्रधान।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।