Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: हिसार के सीवन नगर में आवारा कुत्तों का आतंक, रोजाना बढ़ रहे काटने के मामले

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:52 PM (IST)

    सीवन में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से लोग परेशान हैं। कुत्तों के झुंडों में घूमने से बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों में दहशत है। हाल ही में कुछ लोगों को कुत्तों को कॉलोनी में छोड़ते हुए देखा गया जिससे निवासियों में रोष है। स्थानीय लोग प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

    Hero Image
    सीवन नगर में आवारा कुत्तों का आतंक, रोज बढ़ रहे काटने के मामले

    संवाद सहयोगी, सीवन। नगर में आवारा कुत्तों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों के लिए यह समस्या और अधिक गंभीर बन चुकी है क्योंकि कुत्ते झुंड बनाकर घूमते हैं, इस कारण अचानक हमला करने का खतरा बना रहता है।

    पहले ही नगर की बाहरी कालोनियों में इन कुत्तों की संख्या बहुत अधिक थी, लेकिन हाल ही में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक लोडिंग वैन में भरकर दो लोग 7 से 8 आवारा कुत्ते नगर की डीएवी कालोनी में छोड़कर चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में रोष है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बाहर से गाड़ियां आकर नगर की कॉलोनियों में कुत्ते छोड़ रही हैं, जिससे इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है और काटने के मामलों में इजाफा हो रहा है।

    कालोनी निवासी सुधीर मिड्ढा, संजय कंसल, संजू पंसारी, मोनू तनेजा, संजय सरदाना, रमेश राणा और बिट्टू तनेजा ने बताया कि कुत्तों की बढ़ती संख्या से लोगों का निकलना दूभर हो गया है।

    खासतौर पर बच्चे और बुजुर्ग इनसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि बाहर से आकर नगर में कुत्ते छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए और कुत्तों को छोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए ताकि लोगों को भयमुक्त वातावरण मिल सके।

    दो से तीन केस आ रहे सामने: डॉ. हरकीरत

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीवन के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. हरकीरत ने बताया कि रोजाना अस्पताल में कुत्तों के काटने के दो से तीन मामले आ रहे हैं।

    उन्होंने बताया कि अस्पताल में दवाई और इंजेक्शन की पूरी व्यवस्था है। किसी भी व्यक्ति को कुत्ता काटने पर चार डोज इंजेक्शन लगाई जाती है। डॉ. हरकीरत ने लोगों को सलाह दी कि यदि किसी को कुत्ता काटे तो तुरंत अस्पताल पहुंचकर उपचार करवाएं, क्योंकि समय पर इलाज से बड़ी समस्या से बचा जा सकता है।

    जल्द लगाया जाएगा टेंडर : दीपक

    नगर पालिका सचिव दीपक कुमार ने बताया कि जनता की समस्या को देखते हुए आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए जल्द ही टेंडर लगाया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग को कार्रवाई के आदेश दिए जाएंगे और योजना पर शीघ्र अमल किया जाएगा।

    -- -- -- -- -- -- -- -- -