Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण क्षेत्र के होनहार छात्रों को सामाजिक संस्था करेगी सम्मानित-सुरेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2022 11:54 PM (IST)

    जन कल्याण सोसाइटी हरियाणा व एक्शन एड संस्था के सदस्यों ने गांव सांच खंड पूंडरी में शिक्षा का अधिकार जन अभियान के तहत छात्रों के साथ एक बैठक गुरु रविदास मंदिर में की। इसमें गांव के लगभग 20 छात्रों ने भाग लिया।

    Hero Image
    ग्रामीण क्षेत्र के होनहार छात्रों को सामाजिक संस्था करेगी सम्मानित-सुरेश

    संवाद सहयोगी, पूंडरी (कैथल): जन कल्याण सोसाइटी हरियाणा व एक्शन एड संस्था के सदस्यों ने गांव सांच खंड पूंडरी में शिक्षा का अधिकार जन अभियान के तहत छात्रों के साथ एक बैठक गुरु रविदास मंदिर में की। इसमें गांव के लगभग 20 छात्रों ने भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरेश टांक ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के साथ-साथ उनको करियर परामर्श, छात्रवृत्ति आदि के बारे में अवगत करवाते हैं और शिक्षा का अधिकार जन अभियान के दौरान हम उन सभी गांवों में सरकारी बस सुविधा करवाने के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाने का काम करेंगे। जिन गांवों में छात्र-छात्राओं को स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय व अन्य शिक्षा संस्थानों तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिस कारण अनेक गांवों की लड़कियों को पढ़ाई बीच में छोड़ना पड़ी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए संस्था के पदाधिकारी गांव के सरपंच, पूर्व सरपंच, जिला परिषद सदस्य, ब्लाक समिति सदस्य व अन्य गणमान्य लोगों से संपर्क कर सकते हैं। मास्टर विजय कुमार, नरेश कुमार व राजकुमार ने छात्रों को आगे की पढ़ाई करने व नौकरी में जाने के लिए प्रेरित किया और परामर्श दिया कि वह अपना लक्ष्य बनाकर ही अच्छी तैयारी करें। उन्होंने बताया कि पढ़ाई का दिन प्रतिदिन निजीकरण होता जा रहा है। इस अवसर पर शीशन कुमार ,सावन, रवि, अमित, गुरमीत, जतिन, आदित्य, गुरुदास,अक्षय, रविप्रकाश, आर्यन, कुशल, रितिक, गुरप्रीत व राहुल मौजूद रहे। बीए मास कम्युनिकेशन की टाप-10 में सात स्थानों पर आइजी कालेज की छात्राओं का कब्जा

    जागरण संवाददाता, कैथल: आइजी कालेज की बीए मास कम्युनिकेशन तीसरे सेमेस्टर की आठ छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टाप-10 सूची में सात स्थानों पर कब्जा जमाया है। कालेज प्राचार्या आरती गर्ग ने बताया कि हाल ही में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीए मास कम्युनिकेशन द्वितीय वर्ष के तीसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में छात्रा सिमरनप्रीत कौर ने 500 में से 483 अंकों के साथ विश्वविद्यालय में तीसरा, सुदेश ने 477 अंकों के साथ चौथा, खुशी ने 474 अंकों के साथ छठा, स्नेहा व वीना ने 472 अंकों के साथ आठवां, ऋतु देवी ने 470 अंकों के साथ नौवां, व छात्रा मोनिका ने 469 अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त कर किया। बता दें कि मास कम्युनिकेशन के दूसरे व तीसरे वर्ष की 19 छात्राएं अब तक विश्वविद्यालय की टाप सूची में स्थान बना चुकी हैं। कालेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने कहा कि अब तक के परीक्षा परिणामों में कालेज की कुल 48 छात्राएं विश्वविद्यालय के टाप-10 में अपना व कालेज का नाम दर्ज करवा चुकी हैं। यह कालेज के लिए सम्मान की बात है। इस अवसर पर सांयकालीन सत्र की प्रिसिपल इंचार्ज सुरभि शर्मा व स्टाफ सदस्यों में से सीमा सुनेजा अमरज्योति व दीपिका उपस्थित रहे।