Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीमद्भागवतगीता करती है जीवन की हर परिस्थिति में मार्गदर्शन : डा.श्रेयांश

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jan 2021 06:40 AM (IST)

    महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रावास में पौष कृष्ण एकादशी के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवतगीता का पाठ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के समाजसेवी राजकुमार शर्मा सपरिवार उपस्थित रहे।

    Hero Image
    श्रीमद्भागवतगीता करती है जीवन की हर परिस्थिति में मार्गदर्शन : डा.श्रेयांश

    जागरण संवाददाता, कैथल: महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रावास में पौष कृष्ण एकादशी के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवतगीता का पाठ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के समाजसेवी राजकुमार शर्मा सपरिवार उपस्थित रहे। इस अवसर पर गीता के सभी अध्यायों का सस्वर पाठ किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. श्रेयांश द्विवेदी ने कहा कि श्रीमद्भागवत व्यक्ति के जीवन की हर परिस्थिति में मार्गदर्शन करने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि कैथलवासियों का बहुत सहयोग है कि इनके माध्यम से मुख्यमंत्री ने संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना यहां पर की है। समाज ही हमारा आधार है। समाज ही सरकार बनाता है और समाज ही ब्रह्मचर्य का पालन-पोषण करता है।

    कुलपति ने कहा कि संस्कृत विश्वविद्यालय समाज से, समाज के लिए है। पौष कृष्ण एकादशी के अवसर पर आयोजित इस गीता पाठ में छात्रावास के सभी छात्रों व छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में संस्कृत भारती हरियाणा के प्रांत अध्यक्ष डा.रामनिवास शर्मा, विश्वविद्यालय के प्रो.सत्यप्रकाश दुबे, ज्योतिषाचार्य डा.नवीन शर्मा, अनिल शास्त्री, आचार्य प्यारेलाल, दीपक शर्मा उपस्थित रहे। अंत में कुलपति डा.श्रेयांश द्विवेदी ने सभी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

    गणित और विज्ञान विषय में छात्रों की रुचि बढ़ाने के लिए हुई कार्यशाला

    संवाद सहयोगी, कलायत : कठिन विषयों को सरल तरीके से समझाने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलायत में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर कार्यालय के निर्देशन में आयोजित किए गए मैनिटेरिग एंड मॉनीटरिग कार्यक्रम के तहत आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नौवीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला के दौरान छात्रों को गणित और विज्ञान विषय को सरल तरीके से करने के बारे में जागरूक किया गया। छात्रों ने भी दोनों विषयों के प्रति रूचि दिखाई और विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाए। छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडलों का प्राध्यापकों ने निरीक्षण किया। जिन छात्रों ने बेहतरीन मॉडल तैयार किए थे, उन्हें इनाम दिया गया। कक्षा 10वीं के हर्ष ने प्रथम, अरुण द्वितीय स्थान पर रहा और नौवीं कक्षा के छात्र सुनील ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य राकेश कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को कहा कि वे समय-समय पर आयोजित होने वाली इस प्रकार की प्रतियोगिताओं और कार्यशालाओं में हिस्सा लें।