Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में कोर्ट के आदेशों को न मानना पड़ा भारी, SHO को खानी पड़ी जेल की हवा; क्या है मामला?

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 11:21 AM (IST)

    कैथल की विशेष अदालत में एक अनोखा मामला सामने आया। एक एसएचओ को अदालत के आदेश के बाद एक घंटे तक सलाखों के पीछे रहना पड़ा। इंस्पेक्टर राजेश कुमार जो एक पुराने मामले में बार-बार बुलाने पर भी अदालत में पेश नहीं हो रहे थे को अदालत के आदेश पर हिरासत में लिया गया। उन्हें सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक हवालात में रखा गया।

    Hero Image
    एसएचओ को कोर्ट के आदेशों को ना मानने पर जेल

    जागरण संवाददाता, कैथल। विशेष अदालत में वीरवार को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां एक एसएचओ को अदालत के आदेशों के बाद एक घंटा तक सलाखों के पीछे रहना पड़ा। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर एक पुराने मामले में बार-बार बुलाने के बाद भी अदालत में नहीं पहुंच रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने स्टेट ऑफ हरियाणा बनाम गौरव केस में गवाह जांच अधिकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार को अदालत में गैरहाजिर रहने के चलते एक घंटे तक हिरासत में लेने के आदेश दिए थे। आदेशों पर इंस्पेक्टर को वर्दी सहित सुबह साढ़े दस से साढ़े 11 बजे तक अदालत परिसर में बंदियों के लिए बने बक्शी खाना (सलाखों) में रखा।

    इस घटना के बाद पुलिस विभाग में अदालत की इस कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस कर्मियों का कहना है कि अदालत की तरफ से एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी के साथ इस तरह का व्यवहार उचित नहीं था।

    अदालत की नाराजगी अपनी जगह सही है, लेकिन कार्रवाई का तरीका ठीक नहीं था। बता दें कि इंस्पेक्टर राजेश कुमार वर्तमान में सिरसा जिले के बड़ागुढ़ा थाने में एसएचओ हैं। उन पर आरोप है कि वे गवाही के लिए कई तारीखों पर कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए। इसके चलते अदालत ने 29 अगस्त को उनके विरुद्ध गैर-जमानती वारंट जारी कर दिए थे।