विदेश से थाने में भेजी ई-मेल, बोले- तलाक हो गया; महिला आयोग ने किया इनकार, मोहनलाल बड़ौली मामले में कही बड़ी बात
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बीजेपी नेता मोहनलाल बड़ौली और रॉकी मित्तल पर लगे दुष्कर्म के मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अभी तक उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। साथ ही उन्होंने जींद के पूर्व एसपी सुमित कुमार पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच पूरी होने की बात कही है।

जागरण संवाददाता, कैथल। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल पर लगे दुष्कर्म के मामले में अभी तक उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है।
शिकायतकर्ता की सहेली ने भी अभी तक आयोग को अप्रोच नहीं किया है। युवती की तरफ से अगर कोई शिकायत आती है तो उसे पर संज्ञान लिया जाएगा। इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। भाटिया वीरवार को जिला परिषद भवन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं।
रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई
जींद जिला के एसपी रहे सुमित कुमार पर यौन शोषण के आरोपों की जांच को लेकर महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि इस मामले में जांच पूरी हो चुकी है और जांच रिपोर्ट डीजीपी के पास पहुंच गई है। आयोग को अभी तक यह रिपोर्ट नहीं मिली है। आयोग ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में आगामी कार्रवाई का फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि आईपीएस अधिकारी सुमित कुमार पर महिला पुलिस कर्मियों ने यौन शोषण का आरोप को लेकर एक पत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद इस मामले की जांच सरकार द्वारा फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी को सौंपी थी। एसपी आस्था मोदी ने 19 महिला पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए थे।
आठ जिलों के 25 केसों की सुनवाई की
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने वीरवार को जिला परिषद कार्यालय परिषद में महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित करीब 25 केसों की सुनवाई की।
इन केसों में कैथल जिला सहित गुरुग्राम, रोहतक, करनाल, फतेहाबाद सहित आठ जिलों से संबंधित केस थे। इनमें से करीब पांच से छह केस ऐसे थे, जिनका निपटारा हो चुका है और दोनों पक्ष इसे लेकर सहमत हैं।
वहीं कुछ अन्य केसों में आयोग ने सुनवाई कर पुलिस को कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। बता दें कि हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया का पहला कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनका दूसरा कार्यकाल शुरू हुआ है। अपने दूसरे कार्यकाल के पहले दिन वीरवार को वह कैथल में पहुंची थी।
जर्मनी से पुलिस थाने में भेजी ई-मेल, बोले- हमारा तलाक हो गया
रेनू भाटिया ने जर्मनी में रहने वाले पति-पत्नी द्वारा तलाक लेने के बारे में मामले की सुनवाई की। उन्होंने इस मामले को लेकर मोबाइल फोन पर लड़की के पिता से बातचीत की। पिता ने बताया कि दोनों ने तलाक ले लिया है और शादी में खर्च हुए पांच लाख रुपये लड़का पक्ष को देने हैं।
चेयरपर्सन ने कहा कि लड़का व लड़की ने पुलिस थाना में ई-मेल भेजकर तलाक की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि क्या ई-मेल भेजकर तलाक हो जाता है? ऐसा नहीं हो सकता? शादी हिंदू रीति रिवाजों से भारत में हुई तो यहां के कानून के अनुसार ही तलाश की प्रक्रिया होगी।
इसके बाद ही कानूनी रूप से तलाक होना माना जाएगा या फिर वहां के वकील की तरफ से कोई कोर्ट के कागजात हों, जो देखने के बाद आयोग फैसला लेगा। दूतावास के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि दोनों अलग रहते हैं। इस मामले को लेकर 15 दिनों के बाद दोबारा से सुनवाई होगी।
महिलाओं से जुड़ 6 हजार मामले सामने आए
भाटिया ने बताया कि आयोग के पास पिछले तीन वर्षों में महिलाओं से जुड़े हुए छह हजार मामले आए हैं। इनमें कई मामले ऐसे भी थे, जो सात से आठ साल पुराने थे। आयोग ने इनमें से 5700 मामलों का निपटारा कर दिया है। शेष मामलों में या तो जमीन से जुड़े हुए थे या अन्य विवाद थे, जिन्हें कोर्ट और पुलिस के पास भेज दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।