Haryana News: स्कूल की छात्राओं ने डीसी को लिखा पत्र, प्रिंसिपल पर लगाए अश्लील हरकत करने के आरोप
गुहला-चीका के एक सरकारी स्कूल की छात्राओं ने प्रिंसिपल पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए उपायुक्त को पत्र लिखा है। उपायुक्त ने जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल अध्यापिकाओं के साथ अनुचित व्यवहार करते हैं जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रिंसिपल ने आरोपों को निराधार बताया है ktl.

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका। उपमंडल के एक सरकारी स्कूल की छात्राओं ने जिला उपायुक्त (डीसी) को पत्र लिखकर प्रिंसिपल पर अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए हैं। उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच सौंप दी है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। उपायुक्त को भेजे पत्र में छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल अपने कार्यालय में कई बार स्कूल की अध्यापिकाओं के साथ कई-कई घंटे तक वार्तालाप करते रहते हैं, जिसके कारण स्कूली छात्राएं मानसिक तौर पर परेशान हैं। स्कूल में प्रिंसिपल और शिक्षिकाओं के गलत संबंध होने की बातें होती हैं।
इस कारण स्कूल में पढ़ाई प्रभावित होती है। पत्र में छात्राओं ने लिखा है कि आपसे न्याय की गुहार लगा रही हैं। पत्र में एक छात्रा ने प्रिंसिपल पर उसके साथ अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया है। लिखा है कि जब वह प्रिंसिपल से छुट्टी लेने गई तो उससे अभद्र भाषा में बात की, जिसको बताने में भी शर्म आती है।
उक्त मामला मेरे ध्यानार्थ है। एक कमेटी बनाकर जांच की जा रही है। यह गंभीर मामला है। जांच करने वाली कमेटी से रिपोर्ट लेकर उपायुक्त को सौंपी जाएगी।
- रोहताश वर्मा, डीईओ, कैथल।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।