Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: स्कूल की छात्राओं ने डीसी को लिखा पत्र, प्रिंसिपल पर लगाए अश्लील हरकत करने के आरोप

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 09:37 PM (IST)

    गुहला-चीका के एक सरकारी स्कूल की छात्राओं ने प्रिंसिपल पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए उपायुक्त को पत्र लिखा है। उपायुक्त ने जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल अध्यापिकाओं के साथ अनुचित व्यवहार करते हैं जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रिंसिपल ने आरोपों को निराधार बताया है ktl.

    Hero Image
    स्कूल की छात्राओं ने प्रिंसिपल पर लगाए अश्लील हरकत करने के आरोप। सांकेतिक फोटो

    संवाद सहयोगी, गुहला-चीका। उपमंडल के एक सरकारी स्कूल की छात्राओं ने जिला उपायुक्त (डीसी) को पत्र लिखकर प्रिंसिपल पर अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए हैं। उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच सौंप दी है।

    जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। उपायुक्त को भेजे पत्र में छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल अपने कार्यालय में कई बार स्कूल की अध्यापिकाओं के साथ कई-कई घंटे तक वार्तालाप करते रहते हैं, जिसके कारण स्कूली छात्राएं मानसिक तौर पर परेशान हैं। स्कूल में प्रिंसिपल और शिक्षिकाओं के गलत संबंध होने की बातें होती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कारण स्कूल में पढ़ाई प्रभावित होती है। पत्र में छात्राओं ने लिखा है कि आपसे न्याय की गुहार लगा रही हैं। पत्र में एक छात्रा ने प्रिंसिपल पर उसके साथ अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया है। लिखा है कि जब वह प्रिंसिपल से छुट्टी लेने गई तो उससे अभद्र भाषा में बात की, जिसको बताने में भी शर्म आती है।

    जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से गठित पांच सदस्यीय कमेटी में धनौरी कन्या स्कूल प्राचार्य आशु बग्गा, कैथल कन्या स्कूल की प्राचार्या सुधा सरदाना, बूढ़ाखेड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार, डीईओ कार्यालय की लीगल सहायक कुमारी पूजा कौशिक और जिला परिषद सदस्य कुमारी कमलेश को शामिल किया गया है।

    शहर की सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने कहा कि अगर तुरंत प्रभाव से प्रिंसिपल को हटाया नहीं किया गया तो वे स्कूल को ताला लगा देंगे। इतना ही नहीं जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।

    उधर, आरोपित प्रिंसिपल ने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है। यदि कोई उनके ऊपर ऐसे आरोप लगाए गए हैं तो वह झूठे और बेबुनियाद है। उनका इस प्रकार के मामलों से कोई संबंध नहीं है।

    उक्त मामला मेरे ध्यानार्थ है। एक कमेटी बनाकर जांच की जा रही है। यह गंभीर मामला है। जांच करने वाली कमेटी से रिपोर्ट लेकर उपायुक्त को सौंपी जाएगी।

    रोहताश वर्मा, डीईओ, कैथल।