Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में दो दिनों से हो रही बारिश से सड़कें जलमग्न, सब्जियों की फसल को भारी नुकसान

    सीवन में लगातार बारिश से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। कैथल-पटियाला मार्ग पर तालाब का पानी सड़क पर आने से यातायात प्रभावित हुआ है। नगर पालिका द्वारा पानी निकालने के प्रयास जारी हैं। बारिश से सब्जियों की फसलों को भी नुकसान हुआ है जिससे किसानों में चिंता है। नगरवासियों ने प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की अपील की है।

    By Surender Kumar Edited By: Sushil Kumar Updated: Tue, 26 Aug 2025 03:02 PM (IST)
    Hero Image
    दो दिनों से हो रही वर्षा से सड़कें जलमग्न। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, सीवन। रविवार दोपहर से शुरू हुई वर्षा मंगलवार तक रुक-रुक कर जारी रही। इस वर्षा ने जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत दी, वहीं नगर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या ने परेशानी बढ़ा दी। कैथल–पटियाला मुख्य मार्ग पर नगर पालिका कार्यालय के सामने स्थित तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे आवाजाही में परेशानी हो रही है और राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। नगर पालिका की ओर से इंजन लगाकर पानी निकासी शुरू की गई है, लेकिन हालात अभी भी काबू में नहीं हैं। रामा आश्रम रोड, डीएवी स्कूल के सामने वाली सड़क, मेन बाज़ार, डीएवी कालोनी और कोआपरेटिव सोसाइटी के पीछे के गली में और नगर की कई गलियों में पानी भरने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया।

    यहां तक कि नगर पालिका कार्यालय का प्रांगण भी जलभराव से अछूता नहीं रहा। हालांकि इस बार सौथा रोड स्थित प्राथमिक स्कूल के सामने की गली में पहले की तरह पानी नहीं भरा। सौथा रोड वाले तालाब से निकासी का प्रबंध करने के बाद पानी सीधे तालाब में गया और स्थिति बेहतर रही।

    यह उदाहरण बताता है कि यदि समय रहते पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं तो समस्या पर काबू पाया जा सकता है। नगरवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि हर साल की वर्षा में दोहराई जाने वाली इस समस्या का स्थायी हल निकाला जाए, ताकि लोगों को जलभराव और अव्यवस्था की मार से राहत मिल सके।

    सब्जियों को काफी नुकसान

    दोदिनों से हो रही वर्षा से सब्जियों को काफी नुकसान है। मूली, घीया, तोरी, बैंगन, खीरा सहित अन्य फसलों को नुकसान होता है। ज्यादा वर्षा होने से फसलें पानी में प्रभावित होंगी। सब्जी की खेती करने वाले किसान राजेश रहेजा ने बताया कि अधिक वर्षा होने से सब्जियों की फसल में पानी भर गया है, इससे काफी नुकसान होगा।

    नगर पालिका सचिव दीपक कुमार ने बताया कि वर्षा के कारण तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर आया है, लेकिन उसे निकालने के लिए दो इंजन लगा दिए गए हैं। पानी की निकासी का कार्य किया जा रहा है।