Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजौंद पूंडरी मार्ग पर जंगली कीकर बने दुर्घटना की वजह, लोगों ने प्रशासन से की अपील

    राजौंद के पूंडरी मार्ग पर संतोख माजरा गांव के पास सड़क किनारे जंगली कीकर वाहन चालकों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। रात में यहाँ से गुजरना खतरनाक है क्योंकि कीकरों की शाखाएँ सड़क पर फैली हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इन कीकरों को हटाने की मांग की है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। सड़क के कुछ हिस्सों में पानी भरने से खतरा और बढ़ जाता है।

    By Pankaj Kumar Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 12 Jun 2025 02:56 PM (IST)
    Hero Image
    राजौंद-पूंडरी मार्ग पर सड़क पर झाड़ियों के होने से बढ़ रहे हादसे

    संवाद सूत्र, राजौंद। पूंडरी मार्ग पर गांव संतोख माजरा के पास व पेट्रोल पंप के पास सड़क पर खड़े जंगली कीकरों के कारण वाहन चालकों के साथ-साथ आम लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। आलम यह है कि कोई भी वाहन चालक यहां से रात को गुजरता है तो बिना चोट लगे नहीं गुजर सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्योंकि इन कीकरों की टहनियों सड़क की तरफ फैली हुई हैं। कवर पाल, नरेश, राजेश राणा, राजेंद्र ने बताया कि पेट्रोल पंप के आसपास तो यह जंगली कीकर बिल्कुल सड़क की ओर लटके हुए हैं। जिससे वाहनों को तो नुकसान होता ही है। इसके अलावा कई बार अनजान वाहन चालक रात को इनकी चपेट में आकर चोटिल हो चुके हैं।

    नगर वासियों ने बताया कि विभाग को यहां से यह जंगली कीकर हटाकर रास्ता साफ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क के कुछ हिस्से में पानी भरा रहता है अगर अनजाने में दूसरी साइड में चलते हैं तो वहां काफी जंगली कीकर सड़क पर फैले हुए हैं। जिससे दुर्घटना होने का हर समय भय बना रहता है। इन लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन जंगली कीकरों की टहनियों को काटकर रास्ता दुरुस्त किया जाए।