गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक महिला की दर्दनाक मौत
कैथल में दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक कार चालक ने गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कैथल। एक कार चालक ने गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
कार चालक बाइक को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया था। मृतक की पहचान गांव बरोट निवासी 47 वर्षीय राखी देवी के रूप में हुई है जबकि गांव का ही दीपराज घायल हुआ है। गांव बरोट निवासी प्रवीन की शिकायत पर कार चालक के विरुद्ध सदर थाना में केस दर्ज किया गया है।
शिकायत में बताया कि उसकी चाची राखी देवी दो अप्रैल को उनके पड़ोसी दीपराज के साथ बाइक पर गांव से कैथल सामान लेने के लिए आई थी। कैथल से वापस गांव आते समय वह भी उनके पीछे-पीछे अपनी बाइक पर जा रहा था। दोपहर करीब तीन बजे रेलवे फ्लाईओवर से थोड़ा पीछे सामने से आ रहे कार चालक ने ओवरटेक करते हुए दीपराज की बाइक को टक्कर मार दी।
महिला की मौक पर ही मौत, कार चालक मौके से फरार
टक्कर लगते ही दीपराज और उसकी चाची राखी देवी सड़क पर गिर गए। कार चालक बाइक को घसीटते हुए ले गया। कुछ दूरी पर जाकर कार रुक गई और चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सहायता से दोनों को नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया था। चंडीगढ़ जाते समय रास्ते में उसकी चाची राखी देवी की मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया केस
दीपराज को पंचकूला के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रवीन ने बताया कि उसके चाचा सुरेश कुमार की साल 2020 में मौत हो चुकी है। अब चाची अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गई है। इनमें से दो बच्चों की शादी हो चुकी है और दो अभी भी अविवाहित हैं। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एएसआइ जयपाल को सौंप दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।