प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाली महिला रोग विशेषज्ञ पर कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट निदेशक को भेजी
जिला नागरिक अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डा. सोनाली ढिल्लों सोमवार को एक निजी अस्पताल में काम करते हुए मिली थी। विजिलेंस की टीम ने यहां रेड कर कार्रवाई की थी। इस दौरान सिविल सर्जन डा. जयंत आहूजा पीएमओ डा. रेनू चावला भी मौजूद रहीं। विजिलेंस टीम द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार करते हुए स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को भेजी गई है।

जागरण संवाददाता, कैथल : जिला नागरिक अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डा. सोनाली ढिल्लों सोमवार को एक निजी अस्पताल में काम करते हुए मिली थी। विजिलेंस की टीम ने यहां रेड कर कार्रवाई की थी। इस दौरान सिविल सर्जन डा. जयंत आहूजा, पीएमओ डा. रेनू चावला भी मौजूद रहीं। विजिलेंस टीम द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार करते हुए स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को भेजी गई है।
डा. सोनाली पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि नियम के अनुसार जो चिकित्सक सरकारी सेवाओं में कार्यरत हैं, वे अपना निजी क्लीनिक नहीं चला सकते। अगर कोई ऐसा करता है तो वह नियमों के विरुद्ध है। रेड के दौरान सिविल सर्जन ने माना था कि डा. सोनाली द्वारा निजी अस्पताल में काम करने की कई बार शिकायतें मिली हैं, इन शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
बता दें कि जिला नागरिक अस्पताल में पहले ही महिला रोग विशेषज्ञों का टोटा है। चिकित्सक कम होने के कारण गर्भवती महिलाओं को जांच व इलाज के लिए दिक्कत आती है। रोजाना 250 से ज्यादा ओपीडी है और 400 के करीब गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी होती है। महिलाओं के यहां छह पद रिक्त हैं, लेकिन तीन चिकित्सक ही कार्यरत है। इस कारण गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। विजिलेंस टीम के साथ चंडीगढ़ अस्पताल में रेड की थी। डा. सोनाली ढिल्लो वहां मिली थी। एक रिपोर्ट तैयार कर निदेशक को भेज दी है। आगामी जो भी आदेश आएंगे, उस अनुसार कार्रवाई होगी।
डा. रेनू चावला, पीएमओ, जिला नागरिक अस्पताल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।