Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथल रेलवे स्टेशन पर शुरू हुए नवीनीकरण के कार्य जल्द होंगे पूरे

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jan 2021 06:03 AM (IST)

    रेलवे की ओर वर्ष 2019 में अंत में कैथल रेलवे स्टेशन पर शुरू हुए नवीनीकरण के कार्य जल्द ही पूरे हो जाएंगे। इसके तहत नॉन इंटरलॉकिग सिस्टम का कार्य जल्द ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैथल रेलवे स्टेशन पर शुरू हुए नवीनीकरण के कार्य जल्द होंगे पूरे

    कमल बहल, कैथल : रेलवे की ओर वर्ष 2019 में अंत में कैथल रेलवे स्टेशन पर शुरू हुए नवीनीकरण के कार्य जल्द ही पूरे हो जाएंगे। इसके तहत नॉन इंटरलॉकिग सिस्टम का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। इसके पूरा होने के बाद शहर के तीन फाटक मानवरहित हो जाएंगे। इसके साथ ही कैथल के बड़े रेलवे स्टेशन पर भवन निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा। यह कार्य मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद यात्रियों को स्टेशन पर नया प्रतीक्षालय कक्ष, टिकट घर और प्लेटफार्म मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा पिहोवा रोड और कलायत रेलवे स्टेशनों के भवन के जीर्णोद्धार के साथ प्रतीक्षालय और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिग का कार्य किया जा रहा है। सभी कार्य रेलटेल कंपनी के माध्यम से करवाए जा रहे हैं। इसी कंपनी को रेलवे बोर्ड ने सभी कार्य पूरा करने की जिम्मेदारी दी है।

    बता दें कि तीनों रेलवे स्टेशनों पर सुंदरीकरण के तहत होने वाले जीर्णाेद्धार के कार्य को लेकर रेलवे ने पिछले वर्ष के बजट में दो करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की थी। इसके बाद इस वर्ष बजट में तीन करोड़ रुपये की राशि को और बढ़ाया गया था। कोरोना महामारी के चलते काम धीमा हुआ, जिस कारण कार्य अभी तक नहीं पूरा नहीं हो पाया है।

    यात्रियों को मिलेगी सुविधा

    रेल यात्री कल्याण समिति के प्रधान लाजपत राय सिगला ने बताया कि स्टेशन पर जीर्णोद्धार का कार्य होने के बाद यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही स्टेशन का सौंदर्यीकरण का होगा। प्रतीक्षालय कक्ष मिलने के बाद रेल यात्रियों को रुकने की सुविधा मिल सकेगी। लंबा प्लेटफार्म नहीं होने के कारण जयपुर चंडीगढ़ इंटरसिटी ट्रेन में जाने वाले यात्री प्लेटफार्म से नीचे से चढ़ते थे, लेकिन अब उन्हें यह समस्या नहीं होगी। सिगला ने कहा कि स्टेशन डिस्पेंसरी और कैंटीन की भी सुविधा मिलेगा।

    स्टेशन का बदल जाएगा स्वरूप :

    रेलटेल कंपनी के चीफ इंजीनियर दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य मार्च के अंत तक पूरा होंगे। इस समय कैथल स्टेशन पर प्लेटफार्म बढ़ाने, स्टेशन परिसर में पार्क, पार्किंग, केबिन, प्रतीक्षालय कक्ष बनाया जा रहा है।

    बॉक्स :टीक में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का काम होगा पूरा :

    कुरुक्षेत्र रोड पर गांव टीक में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का काम भी इसी वर्ष अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। रेलवे और लोक एवं निर्माण विभाग की ओर से यह कार्य करवाया जा रहा है। इसके निर्माण के बाद यहां जाम से राहत मिलेगी।