Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: कैथल के राजौंद में जर्जर पशु अस्पताल, पशुपालक परेशान

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 03:31 PM (IST)

    राजौंद में पशु अस्पताल एक कंडम घोषित इमारत में चल रहा है, जिससे पशुपालकों को परेशानी हो रही है। अस्पताल की चारदीवारी गिरी हुई है और आसपास अतिक्रमण है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    Haryana News: कैथल के राजौंद में जर्जर पशु अस्पताल, पशुपालक परेशान (File Photo)

    संवाद सहयोगी, राजौंद। नगर राजौंद में कोई व्यवस्थित पशु अस्पताल नहीं है। यहां पर पशु अस्पताल के नाम पर एक कंडम घोषित की जा चुकी जर्जर दो कमरों की इमारत है। जो किसी भी समय गिर सकती है। प्रशासन का राजौंद के इस पशु अस्पताल को लेकर उदासीन रवैया रहा है। कोई भी सरकार रही हो उसने राजौंद के पशु अस्पताल की ओर कभी भी ध्यान नहीं दिया। इस अस्पताल की चारदीवारी गिरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसपास को लोगों ने गोबर आदि डालकर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। राजौंद बड़ा नगर है, यहां पर पशु पालक परिवार बहुत बड़ी संख्या में रहते है,जो पशुधन रखते हैं,लेकिन पशु अस्पताल की बिल्डिंग के नाम पर यहां कोई सुविधा सरकार द्वारा मुहैया नहीं करवाई गई। एक डाक्टर की ड्यूटी कैथल से राजौंद अस्पताल में लगाई हुई है। उनके पास राजौंद का एडिशनल चार्ज है। पशु अस्पताल के भवन को देखकर नहीं लगता कि यह पशु अस्पताल है।

    पशु पालकों का कहना है कि अस्पताल की बदहाली के चलते पशु पालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पशुओं के बीमार होने के बाद इलाज को लेकर भी सुविधाओं का अभाव है। विभागीय अधिकारियों की तरफ भी इस दिशा में ठोस कार्य नहीं किया जा रहा है।

    अतिरिक्त कार्यभार है: डॉ. कृष्ण

    पशुपालन विभाग के चिकित्सक डॉ. कृष्ण ने बताया कि उनके पास राजौंद का एडिशनल चार्ज है और स्टाफ पूरा है, लेकिन बिल्डिंग की कमी है बिल्डिंग के लिए 40 लाख 29 हजार रुपये मंजूर हो चुके हैंख् लेकिन टेंडर प्रक्रिया अभी बाकी है। जैसे ही टेंडर हो जाएगा तो कार्य शुरू हो पाएगा।

    भेजा गया है प्रस्ताव: सुरेंद्र

    लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा।

    ------------