Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दिन 79 हजार 931 बच्चों को पिलाई पल्स पोलियो की खुराक

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 01 Feb 2021 06:56 AM (IST)

    स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रविवार को पल्स पोलियो अभियान चलाया गया। इसकी शुरूआत सिविल सर्जन डा. ओमप्रकाश ने सिविल अस्पताल से की। बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर इस अभियान की शुरूआत की गई।

    Hero Image
    पहले दिन 79 हजार 931 बच्चों को पिलाई पल्स पोलियो की खुराक

    जागरण संवाददाता, कैथल : स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रविवार को पल्स पोलियो अभियान चलाया गया। इसकी शुरूआत सिविल सर्जन डा. ओमप्रकाश ने सिविल अस्पताल से की। बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर इस अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान को लेकर जिलेभर में 578 कुल टीमें बनाई गई थी। इसमें स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने सहयोग किया। सोमवार और मंगलवार को यह अभियान डोर-टू-डोर चलेगा। सिविल सर्जन ने कहा कि विभाग ने जो लक्ष्य रखा है उसे पूरा किया जाएगा। एक दिन बूथ स्तर पर तो अगले दो दिनों तक घर-घर जाकर पोलियो खुराक पिलाई जाएगी। लोगों से अपील है कि पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाएं। कुल लक्ष्य एक लाख 14 हजार 443 हैं, इसमें 79 हजार 931 बच्चों को दवा पिला दी है। अगले दो दिनों तक अन्य बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो नं. 26

    पल्स पोलियो अभियान में 5245 बच्चों को पोलियो की दवा

    संस, सीवन : स्वास्थ्य विभाग की तरफ से केंद्र पर पल्स पोलियो अभियान चलाया गया। एसएमओ डा. बलविन्द्र गर्ग ने बताया कि यह अभियान तीन दिन तक चलेगा। इसमें पांच साल के बच्चों को पोलियो की बूंद पिलाई जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीवन का लक्ष्य 6596 बच्चों को दवाई पिलाने का है। जिनको दवाई पिलाने के लिए 30 टीमों का गठन किया गया है। आज रविवार को बूथों पर दवाई पिलाई गई। जबकि मंगलवार को घर घर जा कर दवाई पिलाई जाएगी। टीमों के कार्य का अवलोकन करने हेतु 7 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। टीमों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, आशा व आंगनबाड़ी वर्कर को लगाया गया है। 5245 बच्चों को दवाई पिला दी गई है। कुल लक्ष्य का 80 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया। बाकी बच्चों को आगामी दो दिनों में कवर किया जाएगा।

    डा. बलविन्द्र गर्ग ने अभिभावकों को अपने पांच साल के सभी बच्चों को दवाई पिलाने की अपील की। इस अवसर पर डा. एमओ हरक्रीत सिंह, मुकेश आनन्द, जोगिन्द्र कुमार, कमलेश, कृष्णा, ज्योति, कविता, सुरेन्द्र मौजूद थे।

    पीडल गांव में 275 बच्चों ने ली पोलियो ड्रॉप्स

    संस, गुहला-चीका : भारत 2014 में ही पोलियो मुक्त हो चुका है, लेकिन किसी प्रकार की संभावना को दूर करने के लिए अभी भी पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो दवा देने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। देश को पोलियो मुक्त रखना हमारी प्राथमिकता है। उक्त विचार डॉक्टर सुशीला शर्मा बेबी ने गांव पीडल में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स के लिए पोलियो बूथ पर लाने की अपील करते हुए कहे। डॉ शर्मा ने कहा कि तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के तहत एक दिन पल्स पोलियो बूथ पर तथा 2 दिन घर-घर जाकर चिन्हित बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंदे पिलाई जाएंगी ताकि कोई भी बच्चा छूट न जाए। डॉक्टर शर्मा डाक्टर होने के साथ-साथ एक प्रसिद्ध समाजसेविका है जिन्होंने लॉकडाउन के समय जन सहयोग और समाज सेवा का अभूतपूर्व परिचय दिया है। पल्स पोलियो के दौरान रविवार पीडल में 275 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।

    पोलियो रोधक दवा पिलाई गई

    संस, राजौंद : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोलियो उन्मूलन अभियान में बच्चों को पोलियो रोधक दवा पिलाई गई। एसएमओ डा. संदीप सिंह ने बताया कि पोलियो रोधक अभियान के तहत राजौंद ब्लाक के अंतर्गत कुल 8074 बच्चों को पोलियो रोधक दवा पिलाई गई। उन्होंने बताया कि राजौंद सीएचसी में 2081 बच्चों को पोलियो रोधक दवा पिलाई गई। इसके अलावा पीएचसी जाखौली 2292 बच्चों को, करोड़ा पीएचसी में 1504 बच्चों को व पीएचसी किठाना में 2194 बच्चों को पोलियो रोधक दवा पिलाई गई। उन्होंने बताया कि पूरे ब्लाक में 11717 बच्चों को दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 8074 बच्चों को पहले दिन बूथों पर दवा पिलाई गई है। शेष बचे हुए बच्चों को दूसरे व तीसरे दिन घर घर जाकर अभियान से वंचित बच्चों को पोलियो खुराक दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्राजिट टीम व मोबाइल टीम नगर व गांव से दूर डेरों व भट्ठों पर रहने वाले बच्चों को दवा पिलाएंगे। इस दौरान डा. रजनीश जाखौली, डा. कपिल किठाना, डा. संदीप राजौंद, होशियार सिंह, अनिल कुमार की देखरेख 83 बूथों पर 250 कर्मचारियों ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई।