चहल खाप ने दिया पीटीआइ अध्यापकों को समर्थन, नौकरी बहाली की मांग
शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा लघु सचिवालय में क्रमिक अनशन लगातार 41 वा दिन भी जारी रहा। हरियाणा से आए समस्त चहल खाप हरियाणा के 72 सदस्यों की कार्यकारिणी ने धरना स्थल पर आकर 1983 पीटीआई की सेवा बहाली के लिए अपना तन मन धन से समर्थन किया।
जागरण संवाददाता, कैथल:
शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा लघु सचिवालय में क्रमिक अनशन लगातार 41 वा दिन भी जारी रहा। हरियाणा से आए समस्त चहल खाप हरियाणा के 72 सदस्यों की कार्यकारिणी ने धरना स्थल पर आकर 1983 पीटीआई की सेवा बहाली के लिए अपना तन मन धन से समर्थन किया। पीटीआइ अध्यापकों की सेवा बहाली की मांग की।
प्राथमिक शिक्षक संघ से सतवीर सिंह मानस, जरनैल सिंह, जयपाल सिंह, बलवान फौजी क्रमिक अनशन पर बैठे। धरने के अध्यक्षता बलवीर सिंह पहलवान एवं मंच का संचालन दिलबाग सिंह ने किया।
प्रधान सुरजीत चहल, उपप्रधान अमरनाथ नरड़ ,लीगल एडवाइजर दलवीर चहल, रमेश चहल डीपी, सलाहकार राजेंद्र चहल, बलवान कोटड़ा, हवा सिंह मदहेरी, जिला पार्षद जितेंद्र बड़ौदा जींद , उपप्रधान रामफल सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आदेश के बाद हरियाणा सरकार ने 1983 पीटीआई को निकाला है इस पर अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके इन्हें पूर्ण नौकरी पर रखा जाए।
कर्मचारियों ने कहा कि 1983 पीटीआई के घरों का चूल्हा जलाने का काम करें जब तक सरकार के द्वारा इन पीटीआई को नौकरी पर नहीं रखती तब तक हर जिले में जाकर चल रहे धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर राजेश सिंहमार प्रधान, छज्जू राम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन, जयप्रकाश शास्त्री, महेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।