सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष ने किया क्षेत्रीय कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन
जागरण संवाददाता कैथल सेक्टर-20 स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के नए भ

जागरण संवाददाता, कैथल: सेक्टर-20 स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन अध्यक्ष प्रणय कुमार मोहंती ने किया। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की ²ष्टि से पौधारोपण भी किया। मोहंती ने बताया कि यह बैंक का 10वां क्षेत्रीय कार्यालय है, जिसके अधीन कैथल व कुरुक्षेत्र दो जिले आते हैं। बैंक की इस क्षेत्र में कुल 51 शाखाएं हैं और यह पूरे प्रदेश में 654 शाखाओं के माध्यम से हर शहर, हर कस्बे और गांव में सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। बैंक का मुख्य उद्देश्य सर्व सम्मान सर्व उत्थान की नीति का पालन करते हुए उत्तम ग्राहक सेवा प्रदान करना है।
मोहंती ने बताया कि ग्रामीण बैंक हर क्षेत्र व हर वर्ग के लोगों को हर तरह की ऋण सुविधाएं प्रदान कर रहा है, जैसे ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन के लिए कार्ड व अन्य कृषि से संबंधित कार्य जैसे डेयरी, मधुमक्खी पालन, पोल्ट्री व सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए कम से कम ब्याज दर पर ऋण दिया जा रहा है। शहरी व उद्योग क्षेत्र के लिए मकान बनाना, कार व टैक्सी, ट्रक आदि खरीदना, किसी भी प्रकार के उद्योग लगाने के लिए ऋण दिए जाते हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक आरएस पन्नू ने पूरे क्षेत्र की ओर से सभी लक्ष्य प्राप्त करने व बैंक की सभी तरह की सोशल सिक्योरिटी की स्कीमों के तहत अधिक से अधिक काम करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मुख्य प्रबंधक कुरुक्षेत्र एमपी छापोला कुरुक्षेत्र व क्षेत्रीय कार्यालय कैथल के वरिष्ठ प्रबंधक एमके शर्मा, हरीश बंसल भी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।