कैथल-पटियाला स्टेट हाईवे पर गड्ढे बने मुसीबत, हर रोज हो रहे हादसे; स्थानीय लोगों में रोष
कैथल-पटियाला मार्ग पर बने गड्ढे फिर से जानलेवा साबित हो रहे हैं। सौथा मोड़ के पास बने गहरे गड्ढे में वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। समाजसेवी ओमप्रकाश मुटरेजा ने प्रशासन की अनदेखी पर नाराजगी जताई है। मरम्मत कार्य केवल नाम मात्र का हुआ है। गड्ढों को ठीक न करने पर लोगों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

संवाद सहयोगी, सीवन (कैथल)। कैथल-पटियाला मुख्य मार्ग पर बने गड्ढे एक बार फिर से लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। यह मार्ग पहले भी अपनी खराब हालत के कारण अनेक हादसों की गवाही दे चुका है, अब दोबारा इसकी खस्ताहाल स्थिति ने लोगों की जान को खतरे में डाल दिया है।
नगर के सौथा मोड़ के सामने सड़क पर एक गहरा गड्ढा बना हुआ है, जो दूर से दिखाई नहीं देता। इसमें आए दिन वाहन चालक फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। यही नहीं, सड़क पर आगे भी जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं, जिनके कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
समाजसेवी ओमप्रकाश मुटरेजा ने बताया कि कुछ समय पहले यह मार्ग हादसों की सड़क व जानलेवा सड़क के नाम से जानी जाने लगी है। अब फिर से वही हालात पैदा हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से लोग मजबूरी में गुजरते हैं, क्योंकि कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से अपनी जान जोखिम में डालकर इस सड़क पर यात्रा नहीं करना चाहेगा। ओमप्रकाश ने बताया कि न तो प्रशासन, न सरकार और न ही लोक निर्माण विभाग इस सड़क पर ध्यान दे रहा है।
नगर के बीच में होने के कारण नगर पालिका की भी जिम्मेदारी बनती है कि गड्ढों को तुरंत भरवाकर दुर्घटनाओं को रोका जाए। बाक्स- लोक निर्माण विभाग की तरफ से कैथल से लेकर सीवन की एंट्री तक पैचवर्क जरूर किया गया था, लेकिन वह केवल नाम मात्र का साबित हुआ। मुख्यमंत्री ने विशेष आदेश दिए थे कि जिला कैथल की सभी सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द की जाए, लेकिन अधिकारी उन आदेशों की भी अनदेखी कर रहे हैं।
स्थिति की गंभीरता का अंदाजा बुधवार सुबह हुए हादसे से लगाया जा सकता है। संजय सरदाना अपने पुत्र को स्कूल छोड़ने के लिए बस स्टैंड जा रहे थे, तभी सौथा मोड़ के सामने गहरे गड्ढे में उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पिता-पुत्र दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। नगरवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क के गड्ढों को जल्द दुरुस्त नहीं किया गया तो वे धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।