स्नातकोत्तर कक्षा के लिए खुला पोर्टल, 28 को होंगे फिजिकल वेरिफिकेशन के आधार पर दाखिले
जिले के कालेजों में स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिले के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से वीरवार को पोर्टल खोला गया। विभाग ने वंचित विद्यार्थियों के लिए पीजी कोर्सों में दाखिलों को लेकर पोर्टल दोबारा खोलकर उन्हें दाखिला देने का मौका दिया है।

जागरण संवाददाता, कैथल : जिले के कालेजों में स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिले के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से वीरवार को पोर्टल खोला गया। विभाग ने वंचित विद्यार्थियों के लिए पीजी कोर्सों में दाखिलों को लेकर पोर्टल दोबारा खोलकर उन्हें दाखिला देने का मौका दिया है।
बता दें कि कोरोना काल के बीच इस बार स्कूल से लेकर कालेज की पढ़ाई अभी तक सही ढंग से शुरू नहीं हो पाई है। इस कारण विभाग दाखिले को लेकर कई बार पोर्टल खोल चुका है। इस बार स्थिति यह है कि दाखिला प्रक्रिया को शुरू हुए डेढ माह बीत जाने के बावजूद अभी तक स्नातक कक्षा में कालेजों में सभी सीटों पर दाखिले नहीं हो पाए हैं। अब यूजी और पीजी दोनों कक्षाओं के विभिन्न कोर्साें की सीटें नहीं भर पाई हैं। पोर्टल खुलने के बाद आवेदन होने के बाद 28 दिसंबर को फिजिकल वेरिफिकेशन के तहत दाखिले होंगे। इसके बाद एक जनवरी से पीजी कोर्सों की कक्षाएं शुरू होंगी। एक जनवरी तक ही ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से फीस जमा करवाई जा सकती है।
यूजी में आरकेएसडी में सीटें भरी, पीजी में सबसे अधिक दाखिले :
बता दें कि दाखिला प्रक्रिया के तहत यूजी में राधाकृष्ण सनातन धर्म (आरकेएसडी) पीजी कालेज में सभी सीटें भर चुकी है। यहां पर केवल बी वोकेशनल की कुछ सीटें बची हुई है। जिसमें 31 दिसंबर तक दाखिले होंगे। आरकेएसडी कालेज के प्राचार्य डा. संजय गोयल ने बताया कि कालेज में अभी तक कालेज में पीजी कालेज में 300 से अधिक दाखिले पहली मेरिट लिस्ट के अनुसार हो चुके हैं। कालेज में दाखिला प्रक्रिया के तहत कमेटी बनाई गई है जो विद्यार्थियों को ऑनलाइन और फोन के माध्यम से जानकारी देती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।