कैथल स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, पकड़े जाने पर महिलाएं बोलीं-कमीशन देकर करवाते हैं देह व्यापार
कैथल पुलिस ने अंबाला रोड पर स्थित गोल्डन थाई स्पा सेंटर पर छापा मारा। महिलाओं ने आरोप लगाया कि स्पा मालिक कमीशन लेकर उनसे गलत काम करवाते थे। पुलिस ने दो महिलाओं समेत स्पा मालिक मोहित और अभिषेक को गिरफ्तार किया है। पहले भी कई स्पा सेंटरों पर छापे मारे जा चुके हैं।
जागरण संवाददाता, कैथल। अनैतिक कार्य की शिकायत पर पुलिस ने अंबाला रोड स्थित गोल्डन थाई स्पा सेंटर में छापा मारकर दो महिलाओं और स्पा सेंटर चलाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है।महिलाओं ने बताया कि स्पा मालिक कमीशन देकर गलत काम करवाते हैं।
डीएसपी बीरभान ने बताया कि अंबाला रोड स्थित डाक्टर मित्तल वाली गली में गोल्डन थाई स्पा सेंटर है। वहां गांव ग्योंग निवासी अभिषेक, गांव कुलतारण निवासी मेजर उर्फ मोहित और गांव धौंस निवासी राजेंद्र मिलकर बाहर से महिलाओं को बुलाकर ग्राहकों से अनैतिक कार्य करवाते हैं।
आरोपित रुपये वसूलकर उसका कुछ हिस्सा अपने कमीशन के रूप में रखते हैं। कुछ रुपये देह व्यापार में शामिल महिलाओं को देते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर स्पा सेंटर से दो महिलाएं, स्पा सेंटर मालिक मेजर उर्फ मोहित और अभिषेक को काबू किया गया।
महिलाओं ने बताया कि स्पा मालिक उनको बुलाकर कमीशन की एवज में देह व्यापार करवाते हैं। आरोपितों के विरुद्ध सिविल लाइन थाना में केस दर्ज करके पुलिस की तरफ से नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
डीएसपी ने कहा कि जिले में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि व अनैतिक कार्य को सहन नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अंबाला रोड, करनाल रोड और ढांड रोड पर कई ऐसे स्पा सेंटर और होटल हैं जहां अनैतिक कार्य होते हैं। पुलिस की तरफ से कई बार रेड भी की जा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी यह काम पूर्ण रूप से नहीं रुक रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।