कैथल में पुलिस की कार्रवाई, जहरीली दवा पिलाकर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को किया गिरफ्तार
कैथल में विवाहिता दर्शना की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पति बिट्टू राम को गिरफ्तार किया। मृतका के भाई के अनुसार शादी के बाद से ही दर्शना को प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि बिट्टू ने उसे जहरीली दवाई पिला दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, कैथल। सदर थाना क्षेत्र के गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने आरोपित गांव घोघ निवासी बिट्टू राम को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतका के भाई गांव बुढ़ा खेड़ा निवासी शमशेर की शिकायत के अनुसार उसकी बहन दर्शना की शादी वर्ष 2008 में आरोपित बिट्टू राम से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद घर में तनाव का माहौल रहने लगा।
दर्शना और उसकी सास में आए दिन झगड़े होने लगे। करीब सात साल पहले आरोपित बिट्टू विदेश चला गया था और वहीं पर काम करने लगा। हालांकि, कुछ समय बाद जब बिट्टू वापस घर आया तो विवाद और बढ़ गए।
बिट्टू ने विदेश से लौटने के बाद भी अपनी पत्नी दर्शना को अपने साथ रखने से मना कर दिया। इसको लेकर दोनों पक्षों में आपसी समझौता होने के बाद विवाद खत्म हो गया और उसकी बहन बिट्टू के साथ ससुराल चली गई।
कुछ समय बाद फिर से उसकी बहन दर्शना को ससुराल पक्ष ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और अवैध संबंध होने के आरोप लगाए। इससे आरोपित पति बिट्टू ने उसकी बहन को जबरन जहरीली दवाई पिला दी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी।
उसे आनन-फानन में पीजीआई रोहतक ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। इस बारे में सदर थाना में केस दर्ज कर लिया गया। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।