पीओ व एपीओ चुनाव सम्पन्न कराने में निभाएं अहम भूमिका : डीसी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में जुड़े सभी पीठासीन अधिकारी (पीओ) वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी (एपीओ) पूरी ईमानदारी मेहनत व निष्ठंा से चुनाव संपन्न कराने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं।
जागरण संवाददाता, कैथल :
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में जुड़े सभी पीठासीन अधिकारी (पीओ), वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी (एपीओ) पूरी ईमानदारी, मेहनत व निष्ठंा से चुनाव संपन्न कराने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं। चुनावी ड्यूटी में कोताही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
डॉ. प्रियंका सोनी बृहस्पतिवार को हिदू कन्या वरिष्ठं माध्यमिक विद्यालय के हॉल में आयोजित पीठासीन अधिकारियों व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों की पॉयलट ट्रेनिग के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी।
उन्होंने कहा कि सभी पीओ व एपीओ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना दृढ़ता से करते हुए चुनावी प्रक्रिया को शांति पूर्वक व निष्पक्षता से संपन्न करवाएंगे। सभी पीओ आवश्यक दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें। मतदान के दौरान किए जाने वाले सभी कार्यों को ध्यान पूर्वक व सावधानी से करें। मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि चुनाव प्रक्रिया की निगरानी की जा सके।
डीसी कहा कि आगामी 12 मई को मतदान प्रात: 7 से सायं 6 बजे तक संपन्न होगा। सभी पीओ व एपीओ मतदान केंद्र पर ठीक समय पर अपनी पूरी तैयारी रखें। मतदान प्रक्रिया में सबसे पहले मॉक पॉल करवाया जाए। इसके बाद मतदान शुरू करवाया जाए। मतदान के दौरान दिव्यांगों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें पहले मतदान करने दिया जाए। इसके साथ-साथ महिलाओं को भी प्राथमिकता के आधार पर मतदान करवाएं। सायं छह बजे तक जितने भी मतदाता मतदान बूथ पर लाइनों में लगे होंगे, उन सबका मतदान करवाया जाएगा। मतदान के दौरान अगर कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट में कोई खराबी आती है तो बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैटस का पूरा सैट बदला जाएगा, लेकिन यदि वीवीपैट में कोई खराबी आती है तो केवल वीवीपैट मशीन को ही बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि वीवीपैट मशीन को पूरी सावधानी पूर्वक बूथों पर स्थापित किया जाए।
बाक्स- सेक्टर मजिस्ट्रेट से तालमेल स्थापित करें
डीसी ने कहा कि पीओ व एपीओ सेक्टर मजिस्ट्रेट से तालमेल स्थापित कर बूथों पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करके मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाएंगे। डीसी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद करते हुए चुनावी प्रकिया के सभी चरणों के बारे में अनुभव सांझा किए और व्यवहारिक कार्यशैली के बारे में बताया। मतदाताओं को अपने मत का उपयोग करने में किसी प्रकार की दिक्कत नही होनी चाहिए। कुशल कार्यशैली से मतदान प्रक्रिया को समयबद्ध संपन्न करवाएं, ताकि मतदाताओं को इसका पूरा लाभ मिल सके।
बाक्स-
अपने-अपने बूथों पर चुनाव सामग्री को लेकर रखें विशेष ध्यान
एडीसी आरके सिंह ने कहा कि सभी अपने-अपने निर्धारित किए गए बूथ से संबंधित चुनाव सामग्री को ले जाना सुनिश्चित करेंगे। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्षता से संपन्न करवाएंगे। मतदान से पहले रात को अपने संबंधित बूथों पर पहुंचकर आवश्यक इंतजाम करना सुनिश्चित करेंगे। मॉक पॉल के दौरान कम से कम 50 वोट पोलिग एजेंट की उपस्थिति में डाली जाए। ------------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।