Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिवसीय श्री श्याम वंदना महोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह : कृष्ण सैनी

    श्री श्याम शरणम् मंदिर प्रबंधक कमेटी सदस्यों की बैठक खाटू श्याम मंदिर परिसर में हुई। इसमें 19वां वार्षिक श्री श्याम वंदना महोत्सव को लेकर चर्चा की गई।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 09 May 2022 05:41 PM (IST)
    Hero Image
    तीन दिवसीय श्री श्याम वंदना महोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह : कृष्ण सैनी

    जागरण संवाददाता, कैथल : श्री श्याम शरणम् मंदिर प्रबंधक कमेटी सदस्यों की बैठक खाटू श्याम मंदिर परिसर में हुई। इसमें 19वां वार्षिक श्री श्याम वंदना महोत्सव को लेकर चर्चा की गई। मंदिर समिति के उपप्रधान संदीप अग्रवाल, महासचिव कृष्ण सैनी एडवोकेट, अशोक मित्तल, सोम प्रकाश निरवानिया, कृष्ण सैनी, पंडित पुजारी जयभगवान शर्मा व मोहन लाल शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय 19वां वार्षिक श्री श्याम वंदना महोत्सव की शुरूआत हो रही है। 19 मई को मेहंदी रस्म होगी। इसमें चार बजे से शाम साढ़े सात बजे तक युवतियां व महिलाएं इस रस्म में भाग लेंगी। 20 मई को श्री श्याम निशान यात्रा मंदिर परिसर से शाम चार बजे शुरू होगी, जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए वापस मंदिर में संपन्न होगी। इसका शुभारंभ राजेश गर्ग, संदीप सिगला व टेक चंद शर्मा करेंगे। इसी प्रकार मुख्य कार्यक्रम 21 मई रात को होगा। इसमें भव्य श्री श्याम जागरण का आयोजन किया जाएगा। गायक मुकेश बांगड़ा, अंजली द्विवेदी, शीतल पांडेय, सुभाष सांवरिया व दर्पण शर्मा भजन गायक की प्रस्तुति देंगे। आरकेएसडी कालेज के परिसर में यह आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि समाजसेवी सुभाष गर्ग, विनोद खुरानिया, लाला ओमप्रकाश, कपिल गोयल ज्योति प्रज्वलित करेंगे और अध्यक्षता विष्णु भगवान मित्तल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. विकास गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि शमशेर सिंह फौजी करेंगे। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का भी इसमें सहयोग रहेगा। कृष्ण सैनी एडवोकेट ने बताया कि इस आयोजन को लेकर लोगों में विशेष उत्साह का माहौल बना हुआ है। कोरोना महामारी के चलते पिछले दो सालों में यह आयोजन नहीं हो पाया। इस आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें