Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथल में सड़कों पर लगे मिले पाकिस्तानी झंडे, ऊपर से पांव रखकर निकल रहे लोग; पहलगाम हमले के बाद भड़का आक्रोश

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 07:00 PM (IST)

    कैथल में करनाल रोड पर सड़क के बीच पाकिस्तान के झंडे लगे पाए गए। युवाओं ने पहलगाम की घटना पर गुस्सा दिखाते हुए ये झंडे लगाए और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि झंडे किसने और क्यों लगाए। झंडों पर से लोगों और वाहनों का आवागमन जारी रहा। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी।

    Hero Image
    करनाल रोड पर सड़क के बीच में लगे पाकिस्तानी झंडे।

    जागरण संवाददाता, कैथल। शहर में करनाल रोड पर सड़क के बीच में पाकिस्तान के झंडे लगाए हुए मिले हैं। यह झंडे किसने, क्यों और किस उद्देश्य से लगाए हैं पुलिस इसकी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यह झंडे 26 अप्रैल की रात को कुछ युवाओं ने लगाए थे। दो दिन से यह झंडे ऐसे ही सड़क पर लगे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों लगाया था पाकिस्तानी झंडा?

    युवाओं ने करनाल रोड बाईपास छोटू राम चौक पर पहलगाम की घटना पर रोष प्रकट करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए थे। इसके बाद उन्होंने एक दर्जन के करीब सड़क पर कागज के बने पाकिस्तानी झंडे लगा दिए थे। इन झंडे के ऊपर से लोग पांव रख कर व वाहनों के टायर निकल रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन झंडों को लगाने का उद्देश्य पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाना ही था।

    मामले की जांच कर रही है पुलिस

    सोमवार को दोपहर के समय झंडे लगे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पास के एक दुकानदार ने बताया कि शनिवार शाम को वह अपनी दुकान पर बैठा था। एक दर्जन के करीब युवा आए और उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसी दौरान उन्होंने कागज से बने पाकिस्तान के झंडे सड़क पर चस्पा दिए थे। पुलिस के कुछ कर्मचारी झंडे लगाए जाने के बारे में पूछताछ करने भी पहुंचे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।