Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथल रेलवे स्टेशन पर दो दिन में बुक हुई महज तीन टिकट

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 25 May 2020 09:15 AM (IST)

    लॉकडाउन 4.0 में मिली छूट की घोषणा में रेलवे ने एक जून से 200 से अधिक ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इसके लिए 22 मई से टिकटों की रिजर्वेशन भी शुरू की ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैथल रेलवे स्टेशन पर दो दिन में बुक हुई महज तीन टिकट

    जागरण संवाददाता, कैथल :

    लॉकडाउन 4.0 में मिली छूट की घोषणा में रेलवे ने एक जून से 200 से अधिक ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इसके लिए 22 मई से टिकटों की रिजर्वेशन भी शुरू की गई है। ताकि एक जून से चलने वाली ट्रेनों में यात्री यात्रा कर सकें। इसी कड़ी में कैथल रेलवे स्टेशन पर स्थित रिजर्वेशन काउंटर भी खोला गया है। 22 मई को रिजर्वेशन शुरू होने के बाद कैथल रेलवे स्टेशन पर पिछले दो दिनों में महज तीन टिकट ही बुक हुई हैं। बुक हुई टिकटों में यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ही यात्रा कर पाएंगे। वहीं हरियाणा रोडवेज की बस में भी दिल्ली तक यात्रा करने के लिए यात्रियों को रेलवे टिकट की कंफर्मेशन दिखाना जरुरी है। इस पर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि अभी कैथल से कोई भी ट्रेन शुरू नहीं हुई है। जिस कारण यहां स्थित रिजर्वेशन कांउटर में टिकट बहुत कम बुक हो रही हैं। एक जून के बाद यदि कैथल से होकर जाने वाली ट्रेनें चलाने पर कोई फैसला लिया जाता है तो टिकट अधिक बुक होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ दो टिकट बुक हुई

    कुरुक्षेत्र के रेलवे टिकट मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि पिछले दो दिन में केवल दो टिकट की बुक हुई है। यह टिकट किस स्टेशन से लेकर किस स्टेशन तक बुक हुई है। इसके बार में भी कोई जानकारी नहीं है।