Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथल में ऑनलाइन ठगी, दंपती को नेट बैंकिंग के नाम पर लगाया 9 लाख का चूना

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:20 PM (IST)

    कैथल में एक दंपती को नेट बैंकिंग शुरू कराने के नाम पर साइबर ठगी का शिकार बनाया गया जिसमें उनके खाते से 9 लाख 33 हजार 500 रुपये निकाल लिए गए। रवि बिंदलिश ने पंजाब नेशनल बैंक में नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए हेल्पलाइन नंबर सर्च किया था जिसके बाद उनसे ओटीपी मांगकर ठगी की गई। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    फोन में नेट बैंकिंग शुरू करने के नाम पर दंपती से नौ लाख 33 हजार रुपये की ठगी।

    जागरण संवाददाता, कैथल। दंपती के फोन में नेट बैंकिंग शुरू करने के नाम पर नौ लाख 33 हजार 500 रुपये की ठगी की गई है। मॉडल टाउन अंबाला रोड निवासी रवि बिंदलिश की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत में बताया कि वह अपने पंजाब नेशनल बैंक खाते में इंटरनेट बैंकिंग शुरू करना चाहता था। इसके लिए उसने गूगल पर बैंक का हेल्पलाइन नंबर सर्च किया। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर एक वॉट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने स्वयं को पीएनबी बैंक का कर्मचारी बताया।

    उसे बातों में उलझा कर नेट बैंकिंग एक्टिव करने के लिए ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मांगा। झांसे में आकर ठग को ओटीपी बता दिया। इसके बाद ठग ने रवि प्रकाश के खाते से अलग-अलग बार में छह लाख 23 हजार 500 रुपये निकॉल लिए थे।

    इसके बाद ठग ने रवि प्रकाश की पत्नी उषा रानी को भी फोन किया। नेट बैंकिंग एक्टिव करने के नाम पर उनसे ओटीपी पूछकर तीन लाख 10 हजार रुपये निकॉल लिए गए। जब दंपती के पास पैसे कटने के संदेश आने लगे तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता लगा। साइबर क्राइम थाना प्रभारी पीएसआई शुभ्रांशु ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।