कौल स्थित कालेज में दाखिले के लिए शुरू हुई आनलाइन आवेदन प्रक्रिया
बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय कौल में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत स्नातक कक्षाओं के लिए अलग-अलग संकायों के दाखिले की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।

संवाद सहयोगी, ढांड: बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय कौल में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत स्नातक कक्षाओं के लिए अलग-अलग संकायों में दाखिले की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। प्राचार्य डा. ऋषिपाल ने बताया कि कालेज में दाखिले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डा. प्रेरणा को दाखिला समिति की संयोजिका एवं नोडल आफिसर नियुक्त किया गया। दाखिला प्रक्रिया आनलाइन ही रहेगी। इसके लिए कालेज में एक हेल्पडेस्क स्थापित किया गया। दाखिला के लिए इच्छुक विद्यार्थी प्रात: नौ से सांय चार बजे तक अपने दसवीं और बारहवीं की मार्क लिस्ट, फैमिली आइडी, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र व अपनी फोटो इत्यादि मूल दस्तावेज साथ लेकर आना होगा। आवेदन प्रक्रिया के दौरान अलग से काई फीस नहीं ली जाएगी।
प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय का मुख्य उद्देश्य उन सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुए प्राथमिकता देना है, जो किसी भी कारणवश शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। साथ ही महाविद्यालय परिवार हमेशा उन असमर्थ विद्यार्थियों की सहायता भी करता है, जो आर्थिक विवशता के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों की सहायता प्रदान करना है ताकि वे कालेज परिसर में रहकर अपने और अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर सके।
ऐसे रहेगा शेड्यूल
नोडल अधिकारी डा. प्रेरणा ने बताया कि दो से नौ अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जाएगा। उसके बाद 12 अगस्त को प्रथम चयनित सूची लगेगी। उसके बाद चयनित विद्यार्थी 16 अगस्त तक अपनी फीस महाविद्यालय में जमा करवा सकता है। 19 अगस्त को दूसरी सूची लगेगी और 23 अगस्त तक विद्यार्थी अपनी फीस जमा करवा सकता है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में कला (आर्ट्स) में 320, वाणिज्य (कामर्स) में 120, विज्ञान (नान-मेडिकल) में 60, बीएससी स्पोर्ट्स में 50, डीपीएड में 50, डीएसपीसी में 30 सीटें निधररित की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।