Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुभाषचंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित

    By Edited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2022 05:31 PM (IST)

    डा. संगीता तेतरवाल ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थानों को वर ...और पढ़ें

    Hero Image
    वर्ष 2023 के सुभाषचन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार प्रदान करने के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित

    कैथल (वि): डीसी डा. संगीता तेतरवाल ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थानों को वर्ष 2023 के सुभाषचन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार प्रदान करने के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आगामी 31 अगस्त तक आनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन पुरस्कार हर वर्ष 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर घोषित किया जाता है। वर्ष 2023 के लिए सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए पात्र व्यक्ति एवं संस्थान 31 अगस्त, 2022 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी और आनलाइन आवेदन फार्म अवार्डस.जीओवी.इन वेबसाइट पर उपलब्ध है। कोविड महामारी, बाढ़, भूकंप, अग्निकांड जैसी विपदा के समय पीड़ितों के पुनर्वास व सहायता के लिए जो संस्थाएं या सामाजिक कार्यकर्ता सेवा करते हैं, उनको इस आवेदन के योग्य माना गया है। उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों के तहत आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थान को 51 लाख रुपये और व्यक्तिगत स्तर पर पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koo App
    "राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्श सत्य, शिव और सुन्दर से प्रेरित है।" सर्वप्रथम “जय हिन्‍द” का नारा देने वाले तथा "आजाद हिन्द फ़ौज" की स्‍थापना कर अंग्रेजी सरकार की नींव हिलाने वाले देश के वीर सपूत "नेताजी" सुभाष चन्द्र बोस जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। क्रांतिकारी उद्घोष के माध्‍यम से युवाओं के हृदय में राष्‍ट्र प्रेम एवं स्‍वतंत्रता की अलख जगाने के लिए देश आपका सदा कृतज्ञ रहेगा। #NetaJi #SubhashChandraBose - Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 18 Aug 2022