Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यौदा रोड पर ऑटोमेटिक जल संयंत्र लगने से शहर के लोगों को होगा फायदा: लीला राम

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 19 Aug 2020 06:26 AM (IST)

    विधायक लीलाराम ने प्यौदा रोड पर अमरूत योजना के तहत ऑटोमेटिक जल उपचार संयंत्र का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि शहर में चारों तरफ विकास जारी हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्यौदा रोड पर ऑटोमेटिक जल संयंत्र लगने से शहर के लोगों को होगा फायदा: लीला राम

    जागरण संवाददाता, कैथल: विधायक लीलाराम ने प्यौदा रोड पर अमरूत योजना के तहत ऑटोमेटिक जल उपचार संयंत्र का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि शहर में चारों तरफ विकास जारी हैं। अमरूत योजना के तहत ही जल उपचार संयंत्र के संचालन का कार्य से शहर के 16 बूस्टरों को फायदा होगा, जिनमें से 11 पुराने बूस्टरों व 5 नए बूस्टरों को फायदा मिलेगा। विधायक ने कहा कि इस योजना पर पांच करोड़ 50 लाख रुपये खर्च होंगे। इस ऑटोमेटिक योजना से सभी स्थानों पर तेजी से पानी जाएगा। जिन स्थानों पर पानी नहीं पहुंच रहा है उस जगह पर भी पानी पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अमरूत योजना के तहत करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिसके पूरा होने से शहर में सीवरेज व पानी की समस्या का समाधान पूर्ण रूप से हो जाएगा। इस मौके पर नगर परिषद ईओ अशोक कुमार, सचिव मोहनलाल, रामकुमार नैन, अमित ग्योंग, अरविद क्योड़क, सुशील गुप्ता, काला सांगण, प्रवीण सिगला, जग्गा सैनी, सत्यवान माजरा व सतीश देवीगढ़ भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक लीला राम ने सुनी जन समस्याएं

    विधायक लीला राम ने अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निवारण के लिए दूरभाष पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाज सेवा ही सबसे सच्ची सेवा है। जिले के लिए बड़े सौभाग्य की बात है की हाल ही में जिले को दो कॉलेज और एक मेडिकल कॉलेज और 5 संस्कृति मॉडल स्कूल खोलने की मंजूरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी है।