Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबीसी बैंक स्थापना के सालगिरह पर महिलाओं ने काटा केक

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 19 Feb 2018 11:42 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, कलायत: ओरियंटल बैंक आफ कॉमर्स की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर कलायत श

    ओबीसी बैंक स्थापना के सालगिरह पर महिलाओं ने काटा केक

    संवाद सहयोगी, कलायत: ओरियंटल बैंक आफ कॉमर्स की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर कलायत शाखा में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान जागरूकता पर समर्पित आयोजन की कमान महिलाओं के हाथ रही। बैंक अधिकारियों ने स्वयं की बजाए कृषि अधिकारी सीमा ढुल व महिला लिपिक स्माइली से केक कटवाया। साथ ही उपभोक्ताओं के साथ बेहतर तालमेल बनाने का संकल्प किया। समारोह की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक रतनेश भगत ने की। विशिष्ट मेहमानों के तौर पर कलस्टर प्रमुख घनश्याम दास गर्ग, मुख्य प्रबंधक सुभाष बांगड़, आरएस छाबड़ा, डा.एमएस अग्रवाल, मुनि फ्लोर मिल प्रभारी उमेश शर्मा व अन्य संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने शिरकत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रतनेश भगत ने बताया कि ओबीसी की स्थापना 19 फरवरी 1943 में लाहौर में हुई। उपरांत संस्थान व उपभोक्ताओं के बीच ऐसा तालमेल चला कि अल्प समयावधि में ही देश भर में ओबीसी शाखाओं का जाल फैल गया। तीन हजार के करीब शाखाएं और 2630 एटीएम उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए गतिशील है। 25 मार्च 1998 को कलायत शाखा के रूप में जो पौधा लगाया गया था वह आज तरुवर बन चुका है। संस्थान का मकसद लोगों को बचत के साथ-साथ कल्याणकारी योजनाओं के प्रति प्रेरित करना है। ई-बैं¨कग ने सेवाओं को गति देने का काम किया है। पारदर्शिता कायम हुई है और इससे आम आदमी का जुड़ाव कुनबे की भांति ओबीसी से चला आ रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner