Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaithal News: साढ़े तीन लाख की बुलेट के लिए खरीदा पांच लाख 30 हजार रुपये का नंबर, SDM ऑफिस में लगी बोली

    कैथल के गुहला खंड के गांव माजरी के हरविंद्र सिंह ने अपने बुलेट बाइक के लिए पांच लाख 30 हजार रुपये का एचआर09एच- 2222 नंबर बोली लगाकर खरीदा है और उनकी बुलेट मोटरसाइकिल की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये है। इसी प्रकार से चीका के जगदेव सिंह ने एचआर09एच- 7777 नंबर के लिए तीन लाख 50 हजार रुपये की बोली लगाकर नंबर खरीदे हैं।

    By Pankaj KumarEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Wed, 15 Nov 2023 04:38 PM (IST)
    Hero Image
    साढ़े तीन लाख की बुलेट के लिए पांच लाख 30 हजार रुपये का नंबर (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, गुहला-चीका। Number Biding Worth Of 5 Lakh Rs: शौक बड़ी चीज है, इस बात का पता इससे चलता है कि गुहला खंड के गांव माजरी के हरविंद्र सिंह ने अपने बुलेट बाइक के लिए पांच लाख 30 हजार रुपये का नंबर एचआर09एच- 2222 बोली पर खरीदा है। इस बुलेट की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये है। हरविंद्र का कहना है कि यह उनका लक्की नंबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साढ़ें तीन लाख और दो लाख से ज्यादा कीमत के भी नंबर खरीदे गए 

    इसी प्रकार से चीका के जगदेव सिंह ने एचआर09एच- 7777 नंबर के लिए तीन लाख 50 हजार रुपये की बोली लगाई। गांव बदसुई के राजेश कुमार ने एचआर09एच- 9000 नंबर के लिए दो लाख 31 हजार रुपये की बोली लगा नंबर को खरीदा।

    ये भी पढ़ें- एक पिता ने चार बच्चों को दिया जहर, तीन की गई जान; पत्नी को फोन कर कहा- 'मैं भी मरने जा रहा हूं'

    एसडीएम कार्यालय ने मंगलवार को वाहनों की रजिस्ट्रेशन के लिए एच सीरीज शुरू की है। कार्यालय की तरफ से नायब तहसीलदार सुनील कुमार के नेतृत्व में इस सीरीज के वीआइपी नंबरों की नीलामी की गई।

    32 में से 18 नंबरों की लगी बोली

    इस नीलामी में कुल 32 नंबर रखे गए थे, जिनमें से बोली दाताओं ने 18 नंबरों पर बोली लगाई। प्रशासन को पहले तीन नंबरों से ही 11 लाख 11 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। सभी 18 नंबरों से सरकार को कुल 18 लाख 36 हजार 100 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

    ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत मामले की दो अलग-अलग एसआइटी करेंगी जांच, बीस लोगों ने गंवाई थी जान