Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाज की धरोहर होते हैं स्वयं सेवक : गोयल

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2021 06:19 AM (IST)

    राधा कृष्ण सनातन धर्म कालेज की एनएसएस इकाइयों की ओर से गांव शेरगढ़ में सात दिवसीय शिविर चलाया गया था। समापन समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर कालेज प्राचार्य डा. संजय गोयल ने शिरकत की। छात्रा अवनि ने सात दिनों से चल रहे शिविर कि संपूर्ण गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

    Hero Image
    समाज की धरोहर होते हैं स्वयं सेवक : गोयल

    जागरण संवाददाता, कैथल : राधा कृष्ण सनातन धर्म कालेज की एनएसएस इकाइयों की ओर से गांव शेरगढ़ में सात दिवसीय शिविर चलाया गया था। समापन समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर कालेज प्राचार्य डा. संजय गोयल ने शिरकत की। छात्रा अवनि ने सात दिनों से चल रहे शिविर कि संपूर्ण गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। गोयल ने एनएसएस स्वयंसेवकों को समाज की धरोहर बताया। इस तरह के शिविर न केवल आदर्श नागरिक बनाने में कारगर साबित होते हैं, बल्कि किसी भी समाज को सभ्य और श्रेष्ट बनाने में मददगार बनाते हैं। शिविर के सफलता पूर्वक समापन के लिए सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी। मंच का संचालन प्रो. जयबीर धारीवाल ने किया। यूनिट 33 से नवनीत, 34 से गुरनाम ढुल और 35 से अंशिका को बेस्ट एनएसएस स्वयंसेवक का खिताब मिला। पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता में काजल धारीवाल, बिन्नी और रविना ने प्रथम। अंजलि, रीना और अनू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में अंजलि ने प्रथम, मीनाक्षी ने द्वितीय और सुमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रमन, विकास और अवनि को विशेष पुस्स्कार मिला। प्रो. पूजा गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिदी प्राध्यापक के बनाए वीडियो हुए दीक्षा-पोर्टल पर लाइव

    जागरण संवाददाता, कैथल : राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक क्योड़क में कार्यरत हिदी प्राध्यापक डा. विजय चावला की ओर से तैयार तीन वीडियो दीक्षा पोर्टल व एजुसेट पर लाइव हुए। चावला ने बताया कि इस वीडियो में कक्षा छठी के वन के मार्ग पाठ का, कक्षा सातवीं का बड़ा आदमी किसको कहते हैं व कक्षा आठवीं का पानी की कहानी का कटेंट लाइव हुआ।

    उन्होंने बताया कि कवि तुलसीदास ने वन के मार्ग कविता में बताया है कि राजमहलों में रहने वाली सीता के वन मार्ग में चलने के कारण होने वाली थकान को देखकर श्रीराम को बहुत दुख हुआ।

    आधुनिक युग के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न कवि माधव प्रसाद मिश्र ने बड़ा आदमी किसको कहते हैं। कविता में उन्होंने बताना चाहा है कि इस संसार में जो व्यक्ति अपने आप को बड़ा कहता है, वह बड़ा नहीं कहलाता। बड़ा आदमी तो वह होता है,जिसे संसार के लोग बड़ा कहते हैं। तीनों वीडियो में उनके द्वारा विषय से जुड़े विभिन्न पहलुओं को सरल व रोचक तरीके से समझाने के लिए आइसीटी उपकरणों का प्रयोग करते हुए सचित्र व उदाहरण सहित सामग्री विद्यार्थियों प्रदान की गई है।