Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा: अब खराब सड़कों पर चलने में नहीं होगी दिक्कत, CM नायब सैनी ने मरम्मत करने के दिए आदेश

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 04:30 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैथल जिले की खराब सड़कों को तुरंत ठीक करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से सड़कों का निरीक्षण करने और मरम्मत कार्य तुरंत शुरू करने को कहा। डीसी प्रीति ने बताया कि कई सड़कों की मरम्मत का काम पहले ही शुरू हो चुका है और अन्य के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं। शहर की सड़कों की मरम्मत भी जल्द की जाएगी।

    Hero Image
    सीएम ने दिए खराब सड़कों को दुरुस्त करने के आदेश। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, कैथल। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिले में खराब सड़कों को तुरंत ठीक करने के निर्देश जारी किए हैं। सड़कों को लेकर वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने जिले में कई सड़कों का जिक्र करते हुए तुरंत ठीक करवाने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने ढांड में महाराजा अग्रसेन चौक से बिजली घर चौक तक, गुहला में बौपुर से पंजाब बार्डर तक, कैथल से करनाल रोड, कैथल शहर में सेक्टर 18, 19, 20 व 21 की सड़कें, नगर परिषद क्षेत्र के तहत आने वाली सड़कों, अमरगढ़ गामड़ी व फ्रांसवाला रोड और पाई में पूंडरी-राजौंद रोड के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सड़़कों को ठीक करने के लिए जो भी काम किया जाना है, वह तुरंत करें।

    डीसी प्रीति ने मार्केटिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, स्थानीय निकाय विभाग व एचएसवीपी के अधिकारियों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि वे स्वयं इन सभी सड़कों का निरीक्षण करेंगी।

    साथ ही बौपुर रोड की बर्म को ठीक करवाया जा रहा है। फ्रांसवाला रोड की मरम्मत करवा दी गई है। कैथल-करनाल रोड पर जल्द काम शुरू करवाया जाएगा। सेक्टरों के अंदर सड़कों के लिए मरम्मत के टेंडर लगा दिए गए हैं। जल्द ही काम शुरू करवा दिया जाएगा।

    शहर के अंदर सभी 31 वार्डाें की सड़कों की रिपोर्ट लेकर जरूरत अनुसार जल्द ही टेंडर लगाकर मरम्मत की जाएगी। डीसी ने यह भी बताया कि पाई में पूंडरी-राजौंद मार्ग का अवलोकन कर जल्द काम शुरू करवाया जाएगा।

    डीसी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की गई समीक्षा के बाद शनिवार को अवकाश के बावजूद सड़कों से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और विस्तार से सड़कों की स्थिति पर आवश्यक निर्देश जारी किए।

    उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे फील्ड स्टाफ से जानकारी लेने के साथ-साथ स्वयं भी सड़कों का निरीक्षण करें। डीसी ने कहा कि गुहला क्षेत्र में जलभराव के कारण विभिन्न विभागों की जो सड़कें खराब हुई हैं।

    उन्हें जल्द ठीक करवाया जाए। इसके अलावा भी जिले में सड़कों से जुड़े विभाग यह सुनिश्चित करें कि जो टेंडर लगाए जा रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द लगाएं। जिन सड़कों के टेंडर अलाट किए जा चुके हैं, उन पर जल्द से जल्द काम शुरू करवाया जाए।

    इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश, एचएसवीपी के सीईओ वकील अहमद, डीएमसी कपिल, डीआरओ चंद्रमोहन, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता सोमवीर सिंह, एक्सईएन वरुण कंसल, सुरेंद्र सिंह, मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन सतपाल, निकाय विभाग के एक्सईएन सुशील कुमार, डीआईओ दीपक खुराना, डीआईपीआरओ नसीब सैनी मौजूद रहे।