Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नए रेलवे स्टेशन पर सफाई के नहीं हैं समुचित प्रबंध

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 23 Jan 2019 11:34 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, कैथल : दिन- बुधवार, समय 12 बजकर 35 मिनट, स्थान- कैथल कदिन- बुधवार, समय 12 बजकर 35 मिनट, स्थान- कैथल का नया रेलवे स्टेशन। स्टेशन पर खड़े यात्री रेल के आने का इंतजार कर रहे हैं। कुछ युवक स्टेशन के साथ रखे बैंचों पर बैठे हैं तो कुछ आसपास में घूम रहे हैं। सुरक्षा के लिए एक भी कर्मचारी वहां मौके पर नहीं है।

    नए रेलवे स्टेशन पर सफाई के नहीं हैं समुचित प्रबंध

    जागरण संवाददाता, कैथल :

    दिन- बुधवार, समय 12 बजकर 35 मिनट, स्थान- कैथल का नया रेलवे स्टेशन। स्टेशन पर खड़े यात्री रेल के आने का इंतजार कर रहे हैं। कुछ युवक स्टेशन के साथ रखे बैंचों पर बैठे हैं तो कुछ आसपास में घूम रहे हैं। सुरक्षा के लिए एक भी कर्मचारी वहां मौके पर नहीं है। ऐसे में कोई भी आपराधिक तत्व चोरी व अन्य प्रकार की घटनाओं को अंजाम देकर वहां से आसानी से फरार हो सकता है। स्टेशन पर सफाई को लेकर भी कोई खास प्रबंध नहीं है। इस कारण भी यात्री परेशान हैं। ऐसे ही हालात यहां पिछले काफी समय से बने हुए हैं। इस बार गणतंत्र दिवस को लेकर भी स्टेशन पर कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं। रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स

    बदहाल पड़े शौचालय :

    स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए शौचालय तो बनाए गए हैं, लेकिन सफाई के अभाव में वे भी बदहाल पड़े हैं। शौचालय गंदगी से अटे पड़ हैं। गाड़ियों के आने का इंतजार कर रहे यात्रियों को शौच के लिए खाली पड़ी जगहों पर जाना पड़ता है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी महिला यात्रियों को उठानी पड़ रही है।

    बॉक्स

    सड़क से उखड़े पड़े पेवर ब्लॉक

    करनाल रोड से स्टेशन की ओर जो रास्ता जाता है, उस पर लगे ब्लॉक उखड़े पड़े हैं। स्टेशन की शुरूआत में ही इन्हें लगाया गया था, लेकिन आज तक दोबारा देखरेख नहीं किया गया। इसके अलावा ट्रैक के साथ जहां पर यात्री इंतजार करते हैं, वहां भी ब्लॉक उखड़ने से गड्ढे बन गए हैं, जिनमें बरसात का पानी जमा हो रहा है। रोजाना कैथल से जींद और कुरूक्षेत्र की ओर जाने वाले यात्री इन्हें ठीक करवाने की मांग कर रहे हैं।

    बॉक्स : सुविधा जुटाने के लिए अधिकारियों से करेंगे बात

    रेलवे वर्कर्स सीनियर सेंक्शन इंजिनियर हरप्रीत ¨सह ने कहा कि नए रेलवे स्टेशन पर सभी सुविधाएं जुटाई जाएंगी। इसके लिए वे संबंधित अधिकारियों से बातचीत करेंगे। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।