डीसी के आदेश पर कलायत में हुई निशानदेही
बलजीत सिंह की शिकायत पर अधिकारियों ने यह कार्रवाई की।
संवाद सहयोगी, कलायत: कलायत नगर पालिका क्षेत्र में सरकारी भूमि की निशानदेही की गई। बलजीत सिंह की शिकायत पर अधिकारियों ने यह कार्रवाई की। इसके तहत खसरा नंबर 876 और 877 पर नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह, नगर पालिका सचिव अशोक कुमार, भवन निरीक्षक सुमित कुमार, कनिष्ठ अभियंता मंदीप श्योकंद, सचिन गिल, नगर पालिका सफाई सुपरवाइजर सोमप्रकाश शर्मा, कानूनगो सुभाष चंद, पटवारी राकेश कुमार के साथ-साथ नगर पालिका पार्षद मौजूद रहे।
शहरवासी रवींद्र धीमान, अजमेर सिंह, परजीत सिंह, अनीता, वीना, भगवान सिंह, दर्शन, शक्ति सिंह, परमेश्वरी, सुनीता, सोनू ने कहा कि जिस भूमि को सरकारी जमीन बताकर जिला प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है, उसमें वर्ष 1970 के दशक में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों को प्लाट अलाट किए गए थे। उन्होंने तत्कालीन कलायत पंचायत के सरपंच रति राम की अगुवाई में एक हजार से अधिक लोगों को प्लाट अलाट किए प्लाटों के दस्तावेज प्रस्तुत किए। पहले भी सरकार भूमि की निशानदेही हो चुकी है। करीब पांच दशक से कई परिवार इस जमीन पर रह रहे हैं। आवासीय क्षेत्र के लोग गृह कर, बिजली, पानी और दूसरे बुनियादी सुविधाओं का लाभ लेते हुए बिलों का भुगतान करते आ रहे हैं। निशानदेही कार्य के दौरान प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन का सहयोग किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, सांसद नायब सिंह सैनी के साथ-साथ अन्य जन प्रतिनिधियों ने कलायत विकास को नई दिशा देने का काम किया है। उन्होंने इस मामले में सरकार से न्याय की मांग की। शीर्ष अधिकारियों को भेजी जाएगी रिपोर्ट
नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह ने कहा कि निशानदेही का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। नगर वासियों ने इस कार्य में अपना बेहतर सहयोग दिया। निशानदेही की रिपोर्ट नियम अनुसार तैयार करते हुए शीर्ष अधिकारियों को भेजी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।