मां और दो बेटियों की आत्महत्या मामला: अमेरिका में रह रहे आरोपी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर, जीजा की वजह से साली थी परेशान
कैथल के गांव बाकल में मां और दो बेटियों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक निशा के पति जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो अमेरिका में रहता है। जितेंद्र पर पत्नी और साली को परेशान करने का आरोप है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी करने की तैयारी कर रही है। जितेंद्र की हरकतों से पूरा परिवार परेशान था।

जागरण संवाददाता, कैथल। पूंडरी के गांव बाकल में शुक्रवार रात को मां गुड्डी देवी (56) और उसकी दो बेटियों निशा और पूजा ने एक साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। पूंडरी थाना पुलिस ने मृतक पूजा के पति गांव बंदराणा निवासी अनिल की शिकायत पर मृतक निशा के पति करनाल के माजरा रोडान निवासी जितेंद्र उर्फ काला के विरुद्ध केस दर्ज किया है। फिलहाल वह अमेरिका में रह रहा है।
अब पूंडरी थाना पुलिस की तरफ से जितेंद्र को पकड़ने के लिए लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करवाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही पत्राचार शुरू कर दिया जाएगा। यह नोटिस जारी होने के बाद वह देश के किसी भी एयरपोर्ट पर आएगा तो उसे उसी समय एयरपोर्ट पुलिस की तरफ से पकड़ लिया जाएगा। इसके बाद कैथल पुलिस को सूचना दी जाएगी।
बता दें कि आरोपित करीब एक महीने से उसकी साली और पत्नी को परेशान कर रहा था। आरोप है कि पूजा की शादी से जितेंद्र खुश नहीं था। वह अपनी पत्नी निशा को भी फोन करके धमकी देता था। पूजा की शादी होने के बाद वह उसे और उसके पति अनिल को भी धमकाने लगा था। बार-बार विदेशी नंबरों से फोन करके परेशान कर रहा था। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने के दिन भी जितेंद्र ने पत्नी और साली से बात की थी।
अमेरिका में ही रह रहे गुड्डी देवी के बेटे नीरज ने बताया कि बड़े जीजा जितेंद्र की वजह से सब परेशान थे। उसकी 29 मई की शाम को मां गुड्डी से बात हुई थी। मां ने बताया था कि दोनों बहनें घर आई हुई हैं और सब परेशान हैं। परेशानी का कारण पूछने पर मां ने सिर्फ इतना कहा था कि तू रहने दे, अपने काम पर ध्यान दे।
नीरज अमेरिका में ट्रक ड्राइवर है। इस घटना के बाद वह भी परेशान है। पूंडरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि जितेंद्र को पकड़ने के लिए लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करवाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही पत्राचार किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।