कैथल में एटीएम कार्ड बदल कर खाते से निकाले पैसे, आरोपी ने खुद को बताया था सिक्योरिटी गार्ड
कैथल में एक युवक के साथ एटीएम ठगी हुई। ठग ने खुद को एटीएम गार्ड बताकर उसका कार्ड बदल लिया और खाते से 9300 रुपये निकाल लिए। राजेंद्र कुमार नामक पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया कि सीवन गेट स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में यह घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, कैथल। हरियाणा के कैथल में एक युवक का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 9300 रुपये निकाल लिए गए। ठग ने स्वयं को एटीएम का गार्ड बताकर उसका एटीएम ले लिया था। महादेव कालोनी निवासी राजेंद्र कुमार की शिकायत पर सिटी थाना में केस दर्ज किया गया है।
शिकायत में बताया कि उसका पिहोवा चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में खाता है। छह जून को वह सीवन गेट स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए गया था। शाम को करीब पौने पांच बजे उसने 30 हजार रुपये निकाले थे।
जिस समय वह पैसे निकाल रहा था एक युवक एटीएम के अंदर आया था। उसने एटीएम के सिक्योरिटी गार्ड रूम से चाबी उठाई और उसके पीछे खड़ा हो गया। पीछे खड़े होकर उसने एटीएम का पिन भी देख लिया था। इसके बाद स्वयं को सिक्योरिटी गार्ड बताकर उसका एटीएम कार्ड ले लिया।
उसे कहा था कि मशीन में एक बार कार्ड लगाना है। उसने कार्ड दिया और ठग ने उसे दूसरा कार्ड बदल कर दे दिया था। जो उसे कार्ड दिया था वह एक साल पहले ही खत्म हो चुका था। ठग के साथ एक लड़की भी थी। रात को करीब सवा आठ बजे उसके एटीएम से दो बार में 9300 रुपये निकाल लिए गए थे। सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एसआई रणदीप सिंह को सौंप दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।