Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिफाइंड और पाउडर से बनाया जा रहा था दूध, सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा; भारी मात्रा में सामान बरामद

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 10:21 PM (IST)

    हरियाणा के गुहला-चीका में सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने हंसू माजरा गाँव में एक मकान पर छापा मारा। यहाँ रिफाइंड तेल और पाउडर से नकली दूध बनाने का शक था। टीम ने मौके से रिफाइंड तेल के टीन पाउडर और तैयार दूध बरामद किया। सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया है। नकली दूध बनाने की आशंका के चलते यह कार्रवाई की गई।

    Hero Image
    रिफाइंड और पाउडर से बनाया जा रहा था दूध। फोटो जागऱण

    संवाद सहयोगी, गुहला-चीका। सीएम फ्लाइंग हरियाणा की एक टीम ने शुक्रवार को गुहला उपमंडल के गांव हंसू माजरा में जगतार नाम के एक व्यक्ति के मकान में छापामारी कर रिफाइंड तेल के 18 टीन व सूखा पाउडर बरामद किए। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि यहां नकली दूध तैयार किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर विजेंद्र ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव हंसूमाजरा में एक व्यक्ति नकली दूध बनाकर बाजार में बेच रहा है, जिस पर उन्होंने एक टीम गठित की। टीम में किसी स्थानीय डॉक्टर को लेने की अपेक्षा हिसार से खाद्य निरीक्षक डॉ. पवन चहल को शामिल किया गया और इस मकान में छापा मारा।

    बरामद सामान को लैब में भेजा

    उन्होंने बताया कि घर का मालिक जगतार सीएम फ्लाइंग टीम को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और टीम को मौके से बड़े स्तर पर रिफाइंड तेल, पाउडर व तैयार करीब पांच लीटर दूध भी बरामद हुआ है।

    उन्होंने बताया कि टीम ने मौके पर सैंपल लेकर उन्हें पंचकूला लैब में भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर विजेंद्र ने बताया कि लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- कांग्रेस MLA विनेश फोगाट पर CM नायब मेहरबान, देंगे चार करोड़ रुपये और प्लॉट; सरकारी नौकरी लेने से किया इनकार