Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयु की जानकारी लगाने के लिए मिड-डे-मील की कुकों को होगा मेडिकल

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 31 Dec 2020 08:16 AM (IST)

    कैथल में मिड-डे-मील की कुकों का मेडिकल कराया जाएगा। यह मेडिकल उनकी आयु की जानकारी के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आयु की जानकारी लगाने के लिए मिड-डे-मील की कुकों को होगा मेडिकल

    जागरण संवाददाता, कैथल: जिला मौलिक शिक्षा विभाग कार्यालय की ओर से मिड-डे-मील की कुकों का मेडिकल कराया जाएगा। यह मेडिकल कोरोना के मद्देनजर नहीं, बल्कि उनकी आयु की जानकारी के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। शिक्षा निदेशालय की ओर से आयु की जांच को लेकर यह आदेश दो दिन पहले ही जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जिस समय मिड-डे-मील योजना शुरू की गई थी, उस समय आयु को लेकर उनकी कोई जानकारी नहीं जुटाई गई थी, लेकिन अब सरकार ने आयु का प्रमाण जांचने को लेकर मेडिकल करवाने का फैसला लिया है। इस प्रक्रिया के तहत जिले में कुकों का मेडिकल करवाने की शुरुआत भी हो चुकी है। इस फैसले के तहत स्कूलों में कार्यरत मिड-डे-मील की कुक अपने स्कूल के समीप स्थित सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए पहुंच रही हैं।

    अब तक करीब 100 ने कराया मेडिकल

    बता दें कि जिले में स्थापित 392 सरकारी स्कूलों में से कुल 1497 कुक हैं। जिसमें से 1184 कुकों का ही आयु प्रमाण पत्र ज्वाइनिग के समय दिया गया था। तीन दिन में करीब 100 कुकों ने अपना मेडिकल करवा लिया है।

    सरकार के आदेशों के तहत मिड-डे-मील योजना की कुकों का मेडिकल कराया जा रहा है। मेडिकल कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही सभी कुक अपना मेडिकल करवा लेंगी।

    दलीप सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी

    सर्व कर्मचारी संघ के सदस्यों ने की गेट मीटिग

    संस, राजौंद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर ब्लाक कैशियर सावित्री देवी की अध्यक्षता में गेट मीटिग का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कैशियर सावित्री व नगर पालिका के कर्मचारियों ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि दो जनवरी को कैथल विधायक व राज्यमंत्री के आवास पर धरना प्रदर्शन व कर्मचारियों एवं परियोजना कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर लेकर जिला मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। सर्व कर्मचारी संघ के ब्लाक उप प्रधान होशियार सिंह ने बताया कि कोरोना की आड़ में केंद्र व राज्य सरकार पूंजीपतियों को मुनाफा पहुंचाने के लिए देश की मेहनत कश जनता की खून पसीने की कमाई से खड़े किए गए सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण कर रही है। केंद्र सरकार एनडीपीएस को खत्म करके पुरानी पेंशन की बहाली ठेका प्रथा समाप्त कर रही है। इस मौके पर गेट मीटिग में ठेके पर लगे कर्मचारियों के प्रधान यादविद्र सिंह, नगर पालिका प्रधान राकेश, सचिव रोहताश मौजूद थे।