Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला के पैन कार्ड पर चस्पा की पुरुष की फोटो

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jul 2017 11:22 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, कलायत: चेहरे पर सफेद-काली दाढ़ी, मूछें और सिर पर छोटे-छोटे बाल। फोट

    महिला के पैन कार्ड पर चस्पा की पुरुष की फोटो

    संवाद सहयोगी, कलायत: चेहरे पर सफेद-काली दाढ़ी, मूछें और सिर पर छोटे-छोटे बाल। फोटो में इस प्रकार की स्थिति साफ हो जाने के बाद भी आयकर विभाग स्वयं लोगों को गुमनाम बना रहा है। अटल सेवा केंद्र के माध्यम से बनाए जा रहे पैन कार्ड में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं। एक महिला को हाल ही में जो कार्ड मिला है, उसमें फोटो पुरुष की है जबकि नाम महिला का ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्ड से जुड़ी प्रक्रिया को पूरा करने में सहयोग करने वाले दीपक शर्मा ने बताया कि उन्होंने पैन कार्ड के लिए आवेदन में गंभीरता से तमाम औपचारिकताओं को पूरा किया था। ऑनलाइन किए गए आवेदन का पूर्ण रिकार्ड उनके पास है।

    इसमें शीला देवी की फोटो सहित प्रत्येक औपचारिकता को पूरा किया गया। जब कार्ड घर पहुंचा तो परिवार के लोग हक्का-बक्का रहे गए। डीकेटीपीडी 4049सी के तहत जारी कार्ड में शीला देवी पत्नी मधु राम चस्पा करते हुए पुरुष की फोटो लगाई गई है। इन परिस्थिति में न तो यह कार्ड किसी पुरुष का रहा और न महिला का।

    प्रभावितों का कहना है कि केंद्र सरकार ने तमाम करों को समाप्त कर जीएसटी लागू किया है, लेकिन जिनके कंधों पर इस अहम कार्य को पूरा करने का दायित्व है, वे लापरवाही का जाल फैला रहे हैं। इससे सरकार के लोगों को अनाप-शनाप झमेलों से बचाने के प्रयास विफल हो रहे हैं।