Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaithal News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पति सहित चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज; दहेज को लेकर होती थी मारपीट

    By Jagran News NetworkEdited By: Sushil Kumar
    Updated: Sun, 22 Jun 2025 04:22 PM (IST)

    शिकायत में बताया कि करीब सात साल पहले बहन की शादी सिरटा रोड निवासी गुरमुख के साथ की थी। शादी के कुछ साल बाद ही ससुराल पक्ष के लोग पूजा के साथ मारपीट करने लगे थे। वे बार-बार दहेज की मांग करते थे। मांग पूरी नहीं होती थी तो मारपीट की जाती थी। 

    Hero Image

    सांकेतिक फोटो।

    जागरण संवाददाता, कैथल। शनिवार शाम के समय सिरटा रोड निवासी 27 वर्षीय पूजा की घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता के स्वजन ने ससुराल पक्ष के लोगों पर गला दबाकर हत्या करने के आरोप लगाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिटी थाना पुलिस ने मृतका के ताऊ के लड़के जींद निवासी सुशील कुमार की शिकायत पर पति गुरमुख, सास प्रीतम कौर, ससुर मुख्त्यार सिंह और देवर सोनू के विरुद्ध सिटी थाना में हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

    शिकायत में बताया कि करीब सात साल पहले बहन की शादी सिरटा रोड निवासी गुरमुख के साथ की थी। शादी के कुछ साल बाद ही ससुराल पक्ष के लोग पूजा के साथ मारपीट करने लगे थे। वे बार-बार दहेज की मांग करते थे। मांग पूरी नहीं होती थी तो मारपीट की जाती थी। चार से पांच महीने पहले भी आरोपितों ने पूजा के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद वह मायके आ गई थी।

    करीब तीन महीने तक वह मायके में रही थी। करीब डेढ़ महीना पहले आरोपित पूजा को वापस घर ले आए थे। यहां आने के कुछ दिन बाद ही दोबारा से आरोपित पैसों की मांग करने लगे थे। पैसे ना देने पर मारपीट करने लगे और आरोप हैं कि शनिवार शाम को घर में ही आरोपितों ने गला दबाकर पूजा की हत्या कर दी। हत्या की सूचना भी उन्हें पुलिस ने दी थी।

    बता दें कि पूजा के पास एक डेढ़ साल का बेटा और चार साल की लड़की भी थी। वहीं मृतका पूजा की मां ने आरोप लगाया कि आरोपित बात-बात पर पैसे मांगते थे और मारपीट करते थे। उसके पति की मौत पहले ही हो चुकी है। ऐसे में उसके पास आरोपितों को दहेज के नाम पर पैसे देने के लिए नहीं थे।

    सिटी थाना पुलिस के एएसआइ राजेश कुमार ने बताया कि पूजा के भाई सुशील कुमार की शिकायत पर पति सहित चार लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।