Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर युवक से 9.49 लाख रुपये की ठगी, फर्जी वीजा दिया, केस दर्ज

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 04:32 PM (IST)

    कलायत में एक युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 9 लाख 49 हजार रुपये की ठगी हुई। एजेंट ने उसे फर्जी वीजा दिया था। पीड़ित आकाश की शिकायत पर आरोपी गुरपेज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने टूरिस्ट वीजा को वर्क वीजा में बदलने का वादा किया था लेकिन वीजा नकली निकला। पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने इनकार कर दिया।

    Hero Image
    आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर युवक से की ठगी

    जागरण संवाददाता, कैथल। एक युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर नौ लाख 49 हजार रुपये की ठगी की गई है। एजेंट ने युवक को फर्जी वीजा थमा दिया था। कलायत निवासी आकाश की शिकायत पर राजापुर पानीपत निवासी गुरपेज के विरुद्ध कलायत थाना में केस दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत में बताया कि जून 2024 में आरोपित ने उसे आस्ट्रेलिया भेजने को लेकर 14 लाख रुपये मांगे थे। उसने पहले तीन लाख 70 हजार रुपये और इसके बाद पांच लाख 79 हजार रुपये आरोपित को दे दिए थे। एजेंट ने उसे पैसे जमा होने की रसीद भी दी थी। आरोपित ने कहा था कि वह पहले टूरिस्ट वीजा लगवाएगा।

    ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद टूरिस्ट वीजा को वर्क वीजा में बदल देगा। 15 जून को आरोपित ने उसके पास वीजा भेज दिया था। उसने वह चेक करवाया तो वीजा फर्जी पाया गया। इस बारे में उसने आरोपित से बात की तो उसने कहा कि तुम इसी वीजा पर चले जाओ वह आगे अपने आप संभाल लेगा।

    वीजा अलग-अलग एजेंट से चेक करवाया था और सभी ने उसे फर्जी बताया था। इस बारे में गुरपेज को बताया तो वह कहने लगा कि उसका यहीं से ही दोबारा वर्क वीजा लगवा देगा। इसके लिए वह पैसे मांगने लगा तो उसने जाने से मना कर दिया। आरोपित उससे नौ लाख 49 हजार रुपये पहले ही ले चुका था।

    अपने पैसे वापस लेने के लिए आरोपित के पास कई फोन किए, लेकिन उसका नंबर बंद मिला। पानीपत स्थित उसके कार्यालय में गया तो वह भी बंद मिला। एक बार आरोपित से बात हुई, लेकिन उसने कहा कि वह ना तो पैसे वापस देगा और ना ही उसे विदेश भेजेगा। कलायत थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एएसअइ विनोद कुमार को सौंप दी है।