महाराज गुरु दक्ष, प्रजापति समाज के नहीं बल्कि पूरी मानव जाति के गुरु थे : ईश्वर सिंह
गुरु दक्ष प्रजापति महाराज का गांव जडौला में पहली बार जन्मदिवस गुरु दक्ष प्रजापति सेवा समिति एवं समस्त समाज द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।

संवाद सहयोगी ढांड : गुरु दक्ष प्रजापति महाराज का गांव जडौला में पहली बार जन्मदिवस गुरु दक्ष प्रजापति सेवा समिति एवं समस्त समाज द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें हवन यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जयंती समारोह में मुख्यातिथि के रूप में गुहला हल्का से विधायक चौ. ईश्वर सिंह व विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व संसदीय सचिव एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुल्तान सिंह जडौला व हरियाणा पशु धन विकास बोर्ड के चेयरमैन एवं विधायक रणधीर सिंह गोलन के सुपुत्र अमित गोलन ने शिरकत की। मुख्य अतिथि चौधरी ईश्वर सिंह ने गुरु दक्ष प्रजापति की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु दक्ष प्रजापति महाराज एक बहुत बड़े महान संत थे। जिन्होंने सबसे पहले मानव जाति की जरूरतों को पूरा करने के लिए काम किया था। उन्होंने कहा कि गुरु दक्ष प्रजापति अकेले प्रजापति समाज के नहीं बल्कि पूरी मानव जाति के के गुरु थे। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि अगर जीवन में कुछ बनना है तो शिक्षित होना बहुत जरूरी है और वह भी अव्वल स्थान के साथ अच्छी शिक्षा ग्रहण करनी होगी तभी आप अपने जीवन में कामयाब हो सकते हो। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक रणधीर गोलन के सुपुत्र अमित गोलन ने कहा कि गुरु दक्ष प्रजापति जयंती हमें हर वर्ष मनानी चाहिए जिससे कि समाज में एकता व भाईचारा बना रहे। इस अवसर पर पूर्व सरपंच शमशेर सिंह बग्गा, समाज सेवी रामचंद्र जडौला, पूर्व सरपंच नीरज जडौला, संदीप सिंह कालू, कृष्ण कुमार, विकास तंवर कयोडक, राजकुमार बंदराना, सतपाल प्रजापति, राजेश, बलदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह, धर्मपाल, बलराज, संजीव कुमार, जगदीश मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।