Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणवी गायिका सपना के शो में बेकाबू प्रशंसकों पर हल्‍का लाठीचार्ज

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2016 05:05 PM (IST)

    हरियाणवी गायिका और डांसर सपना चौधरी मंगलवार को अपना शो करने कैथल पहुंचीं। उनकी एक झलक पाने को प्रशंसक बेकाबू हो गए। लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को हल्‍का लाठीचार्ज करना पड़ा।

    जेएनएन, कैथल। विवादों में फंसी हरियाणवी डांसर आैर गायिका सपना चौधरी मंगलवार को यहां शो के लिए पहुंचीं। इस दौरान सपना के प्रशंसक भारी संख्या में उमड़ पड़े और उनकी एक झलक पाने को बेकाबू हो गए। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। इससे कई लोगों को चोट आई। कार्यक्रम स्थल के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस वजह से कैथल- अंबाला हाइवे पर जाम लग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपना के कार्यक्रम मेंं मीडिया को जाने नहीं दिया गया है। कार्यक्रम स्थल पर आयोजकों की लापरवाही भी नजर आई और इस कारण अफरातफरी का माहौल रहा। पार्किंग के लिए जगह नहीं हाेने के कारण लोगों ने अपने वाहन खेतों में खड़े किए। कार्यक्रम के उस समय अफरातफरी सी मच गई जब बाहर कार्यक्रम स्थल के पास आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने आग पर काबू पा लिया।

    सपना चौधरी की गाड़ी के पहुंचने पर प्रशंसक उनकी एक झलक पाने को टूट पड़े।

    हरियाणवी गायिका सपना का शो कैथल-कुरुक्षेत्र रोड पर अमृत फार्म में हुआ। प्रवेश पूरी तरह से टिकट पर रखा गया है। कार्यक्रम एक चाय कंपनी करा रही है।