Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई 12वीं के नतीजों में छाई गईं लाडो

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jul 2020 07:50 AM (IST)

    जिले में तीनों संकायों में लड़कियां ही अव्वल रही है।

    सीबीएसई 12वीं के नतीजों में छाई गईं लाडो

    जागरण संवाददाता, कैथल : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार दोपहर को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। परिणाम आने के बाद ही विद्यार्थियों ने रिजल्ट देखने उत्सुकता बनी। कुछ समय तक वेबसाइट न चलने के कारण विद्यार्थियों को काफी इंतजार भी करना पड़ा, लेकिन दो बजे ही वेबसाइट पर परिणाम डाल दिया गया। 12वीं के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने परचम लहराया। सभी संकाय में लाडो रानी बेटियां टॉपर बनीं और लड़कों को पीछे छोड़ा। कॉमर्स संकाय में लिटिल फ्लावर स्कूल की छात्रा तनु ने 492 अंक हासिल कर 98.4 प्रतिशत, आरकेएसडी स्कूल की छात्रा नव्या सिगला ने 98.2 प्रतिशत, ओएसडीएवी स्कूल की छात्रा जिया सरदाना ने 489 अंकों के साथ 97.8 प्रतिशत, ओएसडीएवी की चारू चावला और आरकेएसडी की अंशिका ने 487 अंकों के साथ 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं, नॉन मेडिकल में मुस्कान पुनिया ने 486 अंकों के साथ 97.2 प्रतिशत, आरकेएसडी के प्रतीक शर्मा ने 482 अंकों के साथ 96.4 प्रतिशत, हर्ष ने 485 अंकों के साथ 97.0 प्रतिशत, मेडिकल संकाय में लिटिल फ्लावर स्कूल की छात्रा नैंसी ने 480 अंक प्राप्त कर 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। परिणाम अव्वल आने के बाद विद्यार्थियों के खुशी की लहर है। सभी विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों को अभिभावकों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। सीए बनना चाहती है नव्या : कॉमर्स संकाय में अव्वल रही चंदाना गेट निवासी आरकेएसडी स्कूल की छात्रा नव्या सिगला ने बताया कि उसे इसी प्रकार से ही परीक्षा परिणाम के आने की संभावना थी। उसी के मुताबिक ही परिणाम आया है। नव्या ने बताया कि उसके पिता अंजय सिगला दुकानदार है। जबकि माता कृष्णा गृहिणी हैं। उसने बताया कि परीक्षा के दौरान 15 से 16 घंटे तक पढ़ाई की है। नव्या ने बताया कि वह सीए बनना चाहती है। उसके कॉमर्स में काफी रूचि है। इसलिए वह सीए बनना चाहती हैं। आइएस बनकर देश सेवा करना चाहती : कॉमर्स संकाय में अव्वल रही ढांड रोड स्थित मॉडल टाउन निवासी ओएसडीएवी स्कूल की छात्रा चारू चावला ने बताया कि वह प्रतिदिन आठ से 10 घंटे तक पढ़ाई करती थी। उसने बताया कि उसके पिता सुंदर चावला एक दुकानदार हैं। जबकि माता एक अध्यापिका हैं। चारू ने बताया कि वह आइएस बनकर देश सेवा करना चाहती है। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए काफी मेहनत आने वाले समय में करेंगी। कम्प्यूटर इंजीनियर बनना चाहती : नॉन मेडिकल संकाय में अव्वल रही ओएसडीएवी स्कूल की छात्रा मुस्कान ने बताया कि उसके पिता राजेश सिगला सिरटा में एक गणित के अध्यापक हैं। जबकि माता रेख गृहिणी हैं। उसने बताया कि वह आइआइटी करके इंजीनियर बनना चाहती है। मुस्कान ने बताया कि वह कम्प्यूटर इंजीनियर बनना चाहती है। इसके लिए वह काफी परिश्रम भी करेंगी। इंजीनियर बनना चाहता : नॉन मेडिकल संकाय में अव्वल रहे गांव दयोहरा निवासी आरकेएसडी स्कूल के प्रतीक शर्मा ने बताया कि उसके पिता सतपाल शर्मा एडवोकेट हैं। जबकि माता गृहिणी हैं। उसने बताया कि इस समय वह चंडीगढ़ में आइआटी की कोचिग ले रहा है। वह इंजीनियर बनना चाहता है। प्रतीक ने बताया कि वह परीक्षा के समय पांच से छह घंटे तक लगातार पढ़ाई करता था। डाक्टर बनना चाहती :नॉन मेडिकल संकाय में अव्वल रहे नैंसी ने बताया कि उसके पिता जितेंद्र स्वास्थ्य विभाग में सरकारी कर्मचारी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। माता प्रीति गृहणी है। नैंसी ने बताया कि उसने कभी भी ट्यूशन नहीं रखी और सेल्फ स्टडी के माध्यम से ही यह मुकाम हासिल किया है। नैंसी ने बताया कि वह डाक्टर बनना चाहती हैं। 12वीं में बीपीआर पूंडरी का प्रदर्शन रहा उत्कृष्ट

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूंडरी : सोमवार को घोषित किए गए सीबीएसई के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बीपीआर स्कूल पूंडरी का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। स्कूल निदेशक अश्वनी गुप्ता, प्राचार्य दीपक भारद्वाज, मुख्याध्यापिका एकता शर्मा शिक्षक वर्ग में रमेश शर्मा, सुदामा, होशियार सिंह, सुशील शर्मा, शशी सैनी, अंजु भारद्वाज व बच्चों में जतिन, रितिका व आस्था भी मौजूद रही। प्राचार्य ने बताया कि विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय व कला संकाय के 60 विद्यार्थियों में से 99 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें 21 विद्यार्थी मेरिट तथा 21 विद्यार्थियों नें प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। स्कूल निदेशक व प्राचार्य ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

    comedy show banner
    comedy show banner