Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथल में रेहड़ी-पटरी हटाने पर सड़क पर उतरे विक्रेता, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी, नगरपालिका सचिव ने दिया आश्वासन

    Haryana Latest News कैथल में बलिदानी उधम सिंह चौक से रेहड़ी-पटरी वालों को हटाने के विरोध में विक्रेताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की क्योंकि चौक पर रेहड़ियों के कारण दुर्घटनाएँ हो रही थीं। नगरपालिका सचिव ने उचित स्थान का आश्वासन दिया जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।

    By Pankaj Kumar Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 20 Jun 2025 02:44 PM (IST)
    Hero Image
    रेहड़ी-पटरी वालों ने मांगों को लेकर दिया धरना (File Photo)

    सवाद सूत्र, कैथल। बलिदानी उधम सिंह चौक से रेहड़ी-पटरी वालों को हटाए जाने के खिलाफ दर्जनों विक्रेता सड़कों पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए धरना दिया।

    प्रदर्शनकारियों में फल विक्रेताओं के अलावा दूध-बादाम, गोलगप्पे, जूते-चप्पल और फास्ट फूड बेचने वाले भी शामिल थे। उन्होंने चौक पर खड़े होकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि बलिदानी उधम सिंह चौक से निकलने वाले चारों तरफ कैथल रोड, गुहला रोड, पिहोवा रोड और पटियाला रोड पर अधिकतर रेहड़ियां लगती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों कई हादसे चौक पर हुए। प्रशासन व लोगों का मानना है की चौक पर रेहड़ियां काफी आगे तक लगी रहती हैं जिस कारण भीड़ होती है और यही भीड़ दुर्घटनाओं का कारण बनती है।

    धरना दे रहे लोगों ने पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता कुलवंत बाजीगर को फोन कर अपनी समस्या बताई। बाजीगर ने आश्वासन दिया कि समाधान करवाया जाएगा।

    नगर पालिका सचिव जितेंद्र शर्मा ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन शीघ्र ही सभी रेहड़ी-पटरी वालों के लिए उचित व स्थायी ठिकाने की व्यवस्था करेगा। सचिव की बात मानकर विक्रेताओं ने धरना समाप्त कर दिया।