Kulgam Encounter: कुलगाम मुठभेड़ में कैथल का लाल बलिदान, शादी की चल रही थी बात; अगले महीने छुट्टी पर आना था घर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान कैथल के लांस नायक नरेंद्र सिंह सिंधु शहीद हो गए। 28 वर्षीय नरेंद्र जो तीन राज राइफल के सिपाही थे श्रीनगर में गश्त के दौरान आतंकियों की गोलीबारी में घायल हो गए थे। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके गांव रोहेड़ा में किया जाएगा।

संवाद सहयोगी, राजौंद/कैथल। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में जिले के गांव रोहेड़ा निवासी लांस नायक नरेंद्र सिंह सिंधु बलिदान हो गए। सैनिक बोर्ड ने पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन को सोमवार देर शाम को इसकी सूचना दी।
एसोसिएशन के जिला प्रधान जगजीत फौजी ने बताया कि 28 वर्षीय नरेंद्र तीन राज राइफल के सिपाही थे। नौ साल पहले दिल्ली भर्ती हुए थे। करीब चार साल पहले उनकी तैनाती राष्ट्रीय राइफल श्रीनगर में हुई थी।
नरेंद्र सिंह श्रीनगर के पास घाटियों में अपने साथियों के साथ गश्त पर थे। सोमवार सुबह आतंकियों ने गोलीबारी कर दी और मुठभेड़ में नरेंद्र को गोली लग गई। उन्हें श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
छोटा भाई रहता है अमेरिका
स्वजन ने बताया कि नरेंद्र का छोटा भाई विरेंद्र अमेरिका में रहता है। पिता दलबीर सिंह किसान और मां रोशनी गृहिणी हैं। दो बहनें पूनम व ऊषा हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।
जांबाज लांस नायक नरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ गांव रोहेड़ा में किया जाएगा। सैनिक की अंतिम यात्रा में जिला प्रशासन सहित राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र के लोग भी शामिल होंगे।
रविवार रात को हुई थी अंतिम बातचीत
नरेंद्र के ताऊ के बेटे विक्रम ने बताया कि नरेंद्र के बलिदान से पूरे परिवार को गर्व है। रविवार रात को अंतिम बार उससे बातचीत हुई थी। नरेंद्र की शादी को लेकर भी बातचीत चलाई हुई थी। उसे अगले माह एक अक्टूबर को छुट्टी लेकर घर आना था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।